Agency:IANS
Last Updated:
Song ‘Sanwariya Ji’ Released: फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नया गाना ‘सांवरिया जी’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा चुका है, जिसमें रकुलप्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर की मजेदार तकरार दिखी.
फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होगी.
हाइलाइट्स
- ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नया गाना ‘सांवरिया जी’ रिलीज हुआ.
- गाने में रकुलप्रीत और भूमि की मजेदार तकरार दिखी.
- फिल्म 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
नई दिल्ली. अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुलप्रीत सिंह की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का नया गाना ‘सांवरिया जी’ आ गया है. इस गाने में रकुल और भूमि एक-दूसरे से मजे लेते हुए दिख रही हैं. इससे पहले भी फिल्म के दो गाने ‘गोरी है कलाइयां’ और ‘इक वारी’ आ चुके हैं. ‘सांवरिया जी’ में रकुल और भूमि, अर्जुन कपूर को पाने के लिए एक-दूसरे से भिड़ती नजर आ रही हैं. गाने में दोनों के बीच प्यार भरी तकरार को बहुत ही मजेदार तरीके से दिखाया गया है.
‘सांवरिया जी’ को सोहेल सेन और वर्षा सिंह धनोआ ने गाया है. इसके बोल मुदस्सर अजीज ने लिखे हैं और संगीत भी सोहेल सेन ने ही दिया है. इस गाने को प्रतीक लालजी के साथ मिलकर अजीज ने तैयार किया है. कुछ दिनों पहले फिल्म का ट्रेलर भी आया था, जिसे देखकर समझ आता है कि फिल्म में कोई लव ट्रायंगल नहीं बल्कि एक ‘सर्कल’ है.
ट्रेलर को शेयर करते हुए फिल्म वालों ने लिखा था, “इस बार प्यार के पागलपन का लेवल कुछ ज़्यादा ही हाई होने वाला है, क्योंकि कहानी में कोई लव ट्रायंगल नहीं, बल्कि फुल सर्कल है! ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का ट्रेलर आ गया है.” फिल्म में रकुल प्रीत सिंह, भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर के अलावा हर्ष गुजराल, आदित्य सील और शक्ति कपूर भी नजर आएंगे.
हाल ही में फिल्म का पहला पोस्टर भी रिलीज हुआ था, जिसमें फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हुआ था. ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ एक लव ट्रायंगल पर बनी कॉमेडी फिल्म है, जिसके निर्देशक मुदस्सर अजीज हैं. फिल्म को वाशु भगनानी, जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने बनाया है. अजीज इससे पहले ‘पति पत्नी और वो’, ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को रिलीज होगी.
New Delhi,Delhi
February 18, 2025, 17:06 IST