Agency:आईएएनएस
Last Updated:
नंदमुरी बालकृष्ण की ‘डाकू महाराज’ हिट रही, जिसमें उर्वशी रौतेला भी थीं. नेटफ्लिक्स ने रिलीज से पहले उर्वशी के सीन हटा दिए, जिससे उनके प्रशंसक हैरान हैं. फिल्म 21 फरवरी से स्ट्रीम होगी.
उर्वशी रौतेला का फिल्म ‘डाकू महाराज’ में अहम रोल है. (फोटो साभार: Instagram@urvashirautela)
हाइलाइट्स
- उर्वशी रौतेला के सीन नेटफ्लिक्स पर हटाए गए
- फिल्म ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से स्ट्रीम होगी
- उर्वशी रौतेला पोस्टर से भी गायब दिखीं
साउथ स्टार नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर ‘डाकू महाराज’ की काफी चर्चा रही. बॉक्स ऑफिस पर ये हिट रही. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला नजर आई थीं. जिनका साउथ स्टार संग अजीबोगरीब डांस काफी सुर्खियों में रहा था. साथ ही एक्ट्रेस कई बार फिल्म की सक्सेस को लेकर बयान देती दिखी थीं. मगर अब उर्वशी रौतेला को झटका लगा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने फिल्म से उर्वशी रौतेला के सभी सीन डिलीट कर दिए हैं.
सूत्र के अनुसार, लोकप्रिय स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने रिलीज से ठीक पहले फिल्म से उर्वशी रौतेला के सीन हटा दिए हैं. इस फैसले ने अभिनेत्री के प्रशंसकों को हैरत में डाल दिया है. हाल ही में नेटफ्लिक्स ने जानकारी दी थी कि नंदमुरी बालकृष्ण स्टारर तेलुगू भाषा की एक्शन-ड्रामा ‘डाकू महाराज’ 21 फरवरी से प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी.
पोस्टर से गायब उर्वशी रौतेला
हालांकि, स्ट्रीमिंग रिलीज के घोषणा संबंधी पोस्टर ने लोगों को चौंका दिया. पोस्टर में बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल और श्रद्धा श्रीनाथ जैसे कलाकार दिखाई दे रहे हैं. वहीं, उर्वशी रौतेला पोस्टर से गायब दिखीं. फिल्म में उर्वशी की महत्वपूर्ण भूमिका है और वे प्रमोशन में लगी हुई भी हैं.
बाद में सुधार किया
हालांकि, सुधार करने के लिए स्ट्रीमिंग दिग्गज ने बाद में अलग-अलग किरदारों की स्लाइड्स शेयर की, जहां उर्वशी रौतेला की तस्वीर दो बार दिखाई गई. बॉबी कोली के निर्देशन में बनी ‘डाकू महाराज’ में ऋषि, चांदनी चौधरी, प्रदीप रावत, सचिन खेडेकर, शाइन टॉम चाको, विश्वंत दुद्दुम्पुडी, आदुकलम नरेन और रवि किशन भी अहम भूमिकाओं में हैं.
फिल्म 12 जनवरी, 2025 को संक्रांति के अवसर पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। उर्वशी ने ‘डाकू महाराज’ के प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि, हाल ही में फिल्म के प्रचार के दौरान वह विवाद के घेरे में आ गई थीं, जब उन्होंने सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देने के दौरान अपने कीमती उपहारों का जिक्र किया था, जिसके कारण लोगों ने उनकी खूब आलोचना की थी। हमले की निंदा करते हुए उर्वशी ने अपनी हीरे जड़ी घड़ी भी दिखाई, जिसे कई लोगों ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बेतुका बताया था.
सितारा एंटरटेनमेंट और श्रीकारा स्टूडियोज, फॉर्च्यून फॉर सिनेमा के सहयोग से बनी आदित्य भाटिया और अतुल राजानी की एक्शन से भरपूर मनोरंजक फिल्म का निर्देशन बॉबी कोली ने किया है.
Delhi,Delhi,Delhi
February 19, 2025, 19:20 IST