{“_id”:”67b64d759897ab20400327c8″,”slug”:”usa-arizona-plane-crash-people-killed-midair-collision-news-updates-in-hindi-2025-02-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”US Plane Collision: अमेरिका के एरिजोना में दो विमानों की टक्कर, दो लोगों की मात; मामले की जांच में जुटा NTSB”,”category”:{“title”:”World”,”title_hn”:”दुनिया”,”slug”:”world”}}
अमेरिका में 2025 में पांचवां विमान हादसा – फोटो : वीडियो ग्रैब/एक्स@KiingzB
विस्तार
अमेरिका के दक्षिणी एरिजोना में दो छोटे विमानों के बीच हवा में टक्कर हो गई। सूचना के बाद, मराना पुलिस ने हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत की पुष्टि की है। अधिकारियों के अनुसार, हादसा टक्सन के बाहरी इलाके में हुआ। राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSB) मामले की जांच कर रहा है।
Trending Videos
इस साल अमेरिका में चार बड़ी विमान दुर्घटनाएं
बता दें कि दक्षिणी एरिजोना विमान हादसे से पहले, साल 2025 में उत्तरी अमेरिका में चार बड़ी विमान दुर्घटनाएं हुई हैं। इनमें पिछले सप्ताह एरिजोना का विमान हादसा, अलास्का का कंप्यूटर विमान हादसा, वाशिंगटन डीसी का विमान हादसा और फिलाडेल्फिया का विमान हादसा शामिल है। इसके अलावा, टोरंटो में भी इसी साल विमान हादसा हुआ। टोरंटो में लैंड करते समय डेल्टा जेट पलट गया था।
एरिजोना विमान हादसे में दो पायलटों की हुई थी मौत
पिछले सप्ताह, एक विमान एरिजोना में रनवे से फिसलकर एक बिजनेस जेट से टकरा गया था, जिसमें मोटली क्रू गायक विंस नील के स्वामित्व वाले निजी जेट के दो पायलटों की मौत हो गई थी।
इसके अलावा, जनवरी के अंत में, वाशिंगटन डीसी में एक आर्मी हेलीकॉप्टर अमेरिकन एयरलाइंस के एक यात्री विमान से टकरा गया था, जिसमें सवार 67 लोगों की मौत हो गई थी।
31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में हुआ विमान हादसा
वाशिंगटन डीसी विमान दुर्घटना के ठीक एक दिन बाद, 31 जनवरी को फिलाडेल्फिया में भी एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस मेडिकल ट्रांसपोर्ट जेट में, एक बच्ची, उसकी मां और चार अन्य लोग सवार थे। परिवार के चार सदस्यों के साथ ही विमान में सवार सात लोगों को मौत हो गई थी। वहीं, विमान में आग लगने से कई घर भी जलकर खाक हो गए और 19 लोग घायल हुए थे।