{“_id”:”67b9c49b06d1188472026c67″,”slug”:”moradabad-17-lakhs-swindled-from-brass-trader-on-the-pretext-of-making-profit-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”भांप नहीं पाए चाल: साइबर अपराधी टास्क देता रहा… सुब्हान उसे पूरा करते रहे, लास्ट में ठग ली 17 लाख की रकम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
साइबर अपराधी ने पीतल व्यापारी को घर बैठे मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 17 लाख 90 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। गलशहीद के ईदगाह नई आबादी निवासी सुब्हान ने साइबर थाने में दर्ज कराए केस में बताया कि उनके पास 29 नवंबर 2024 को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया था।
Trending Videos
जिसमें बताया गया कि वह घर बैठे ही कुछ टास्क पूरा करने पर मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। 30 नवंबर 2024 को मो. सुब्हान को टेलीग्राम पर कुछ टास्क दिए गए। जिसे उन्होंने पूरा कर दिया। इसके बाद उनके खाते में 884 रुपये आ गए। सुब्हान ने बताया कि कस्टमर सर्विस के नामसे टेलीग्राम एकाउंट दिया गया।
दस हजार रुपये से आईडी चालू करने को कहा गया। इसके बाद साइबर अपराधी ने उन्हें 60 टास्क दिए। जिन्हें सुब्हान ने पूरा कर दिया। इसके बाद उनके खाते में 17419 रुपये भेज दिए। इसके बाद 16807 रुपये कराने को कहा। सुब्हान ने यह रकम भी ट्रांसफर कर दी।
इसके बाद ठग ने उनके खाते में 36227 रुपये वापस कर दिए। साइबर अपराधी ने दस हजार रुपये फिर जमा करा दिए। इसके बाद 30 हजार रुपये और जमा कराने को कहा गया। इसके बाद 20 हजार जमा करा दिए। इसके बाद स्पेशल टास्क दिया और फिर जमा करने को कहा गया।
इसके बाद अगला टास्क 62550 रुपये का दिया गया। फिर 50 हजार रुपये जमा करा दिए। इसी तरह साइबर अपराधी टास्क देता गया और व्यापारी से रुपये जमा करा देता। पीड़िता का कहना कि साइबर अपराधी ने उनसे अलग अलग तारीख और अलग टास्क के नाम पर 17 लाख 90 हजार रुपये जमा करा दिए हैं।
एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार का कहना है कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साइबर अपराध थाने की टीम ने इस केस पर काम शुरू कर दिया है।