भारत बनाम पाकिस्तान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम जहां जीत के साथ इस मुकाबले में उतरेगी, वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीमों के बीच मैच का प्रशंसकों को हमेशा ही इंतजार रहता है। भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए यह मैच काफी अहम होगा। भारत अगर मैच में जीत दर्ज करने में सफल रही तो सेमीफाइनल के लिए दावा मजबूत कर लेगी। वहीं, पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला है और एक भी हार गत चैंपियन टीम के लिए आगे की राहें कठिन कर सकती है।