{“_id”:”67b9c621ed57d908060ca38f”,”slug”:”boy-trapped-in-elevator-shaft-in-hyderabad-dies-in-hospital-2025-02-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Telangana: हैदराबाद में लिफ्ट शाफ्ट में फंसे छह साल के बच्चे की अस्पताल में मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला”,”category”:{“title”:”India News”,”title_hn”:”देश”,”slug”:”india-news”}}
जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
हैदराबाद में छह साल का एक बच्चा अपार्टमेंट परिसर में लिफ्ट शाफ्ट और दीवार के बीच फंस गया था। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया। एक दिन बाद इलाज के दौरान आज बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
Trending Videos
दो घंटे तक फंसा रहा बच्चा
पुलिस ने बताया कि मसाब टैंक इलाके में अपार्टमेंट कॉम्पलेक्स में बच्चा फिसलकर लिफ्ट के दरवाजे और दीवार के बीच खाली जगह में गिर गया था। दो घंटे से ज्यादा समय तक वह पहली मंजिल के पास फंसा रहा। हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति संरक्षण एजेंसी (हाइड्रा) और दमकल विभाग के कर्मचारियों ने गैस कटर से लिफ्ट का फ्रेम और फर्श का स्लैब काटकर उसे बाहर निकाला। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दोपहर साढ़े बारह बजे बच्चे की मौत
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंदरूनी चोटों के कारण पीड़ित बच्चे को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौत की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ होगी। डॉक्टरों ने कहा कि बच्चे को लिफ्ट शाफ्ट में दो घंटे से अधिक समय तक फंसे रहने के कारण दम घुटने की समस्या हुई थी।
लिफ्ट से बाहर निकल रहा था बच्चा
पुलिस ने बताया कि बच्चे अपने दादा के साथ रिश्तेदार से मिलने अपार्टमेंट आया था और वह ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट में सवार हुआ था। लेकिन लिफ्ट के दरवाजे बंद होने से पहले ही लिफ्ट ऊपर जाने लगी और जब बच्चा बाहर निकलने की कोशिश कर रहा था, तो वह लिफ्ट और दीवार के बीच खाली जगह में फंस गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि लिफ्ट के खराब रखरखाव के कारण दरवाजा ठीक से बंद नहीं हुआ, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।