{“_id”:”67bab7fef69f31390a0ae396″,”slug”:”brother-could-not-celebrate-birthday-with-sisters-2025-02-23″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Hathras Road Accident: खुशियों पर लगा ग्रहण, बहनों संग जन्मदिन नहीं मना सका भाई”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विलाप करती महिला को दिलासा देती महिला पुलिस कर्मी – फोटो : संवाद
विस्तार
बहनों के अकेले भाई का 23 फरवरी को जन्मदिन मनाया जाना था। घर में इसकी तैयारियां चल रही थीं। खुद दिल्ली में काम करने वाला भाई 21 फरवरी शाम घर आया और 22 फरवरी सुबह बहनों को लेने उनके छात्रावास पहुंच गया। मगर रास्ते में हुई दुर्घटना ने खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। इस सूचना पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। शाम को तमाम परिजन पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए थे।
Trending Videos
इगलास के कजरौठ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में नरगिस, शहनाज और उनकी तीसरी बहन यासमीन कक्षा 7 में पढ़ती थीं। पड़ोसी गांव की पीहू कक्षा छह व शिवांगी कक्षा सात में पढ़ती थीं। नरगिस का भाई शहजाद दिल्ली में काम करता था। शहजाद का 23 फरवरी को जन्मदिन था। अपना जन्मदिन मनाने के लिए दिल्ली से 21 फरवरी की शाम को वह घर आया था।
22 फरवरी की सुबह अपनी तीनों बहनों को लेने के लिए छात्रावास पहुंचा। इधर, पीहू का भाई भी अपनी मोटरसाइकिल से अपनी दोनों बहनों को लेने के लिए शहजाद के साथ ही घर से निकला था। शहजाद की मोटर साइकिल पर नरगिस, शहनाज और पीहू बैठ गईं। इधर, यासमीन अपने भाई की बाइक पर न बैठकर शिवांगी के साथ उसके भाई की बैठकर आगरा के लिए निकल लिए।
परिजनों ने बताया कि शहजाद अपना जन्मदिन मनाने को लेकर बेहद खुश था, इसलिए अपनी तीनों बहनों को स्कूल से लेने के लिए आया था। परिवार में जन्मदिन मनाने की तैयारियां चल रही थीं मगर इस दुर्घटना से खुशियों को ग्रहण लग गया। परिजनों व बहनों द्वारा रखे गए उपहार भी धरे रह गए। उन्होंने बताया कि शहजाद के पिता कार चालक हैं।