‘कौशलजी वर्सेज कौशल’ मूवी रिव्यू
– फोटो : अमर उजाला
Movie Review
कौशलजी वर्सेज कौशल
कलाकार
आशुतोष राणा
,
शीबा चड्ढा
,
पवैल गुलाटी
,
ईशा तलवार
,
ब्रजेंद्र काला
,
ग्रुशा कपूर
और
आशीष चौधरी आदि
लेखक
सिद्धार्थ गोयल
और
सीमा देसाई
निर्देशक
सीमा देसाई
निर्माता
ज्योति देशपांडे
,
आशीष शुक्ला
,
पराग देसाई
और
आशीष वाघ
रिलीज
21 फरवरी 2025
यह शायद अपने देश भारत में ही होता होगा कि लड़के और लड़की के जवान होते ही बजाय उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने देने के लिए जरूरी सहूलियतें मुहैया कराने के मां-बाप के लिए पहली प्राथमिकता इनकी शादी हो जाती है। कभी पिता दबाव बनाता है। कभी मां किसिम किसिम की बीमारियों का स्वांग रचकर बेटे को हां कहने पर मजबूर कर देती हैं। बेटा कुर्बानी देता है, अपने सपनों की, अपने ख्वाबों की। और, दूर कहीं बरसों जिस आंगन में सावन के झूले झूलती एक बिटिया ने सपनों के राजकुमार की कल्पना की होती है, उसकी मर्जी के बिना उसे बांध दिया जाता है एक अनजाने ‘बालक’ के साथ, जिसे खुद नहीं पता कि आगे करना क्या है? फिर दोनों के बच्चे होते हैं, बच्चे बड़े होकर फुर्र हो जाते हैं और रह जाते हैं लड़ते, झगड़ते, किलसते और एक दूसरे को कोसते मां-बाप। प्रेम दोनों में होता नहीं है क्योंकि वह तो शादी के पहले तलाशा जाता है, बाद में नहीं।