सोनभद्र। थाना अनपरा पुलिस ने अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय तथा क्षेत्राधिकारी पिपरी के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में मा० न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0 दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारण्ट संबंधित मु0नं0-297/21 धारा 60 आब0 अधि0 से संबंधित वारण्टी राजेश कुमार भारती पुत्र केवल निवासी सिनेमा रोड परासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र व मा० न्यायालय अपर सिविल जज जू0डि0/जे0एम0 जनपद सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु0नं-807/08 धारा 323, 504, 506 भादवि से संबंधित वारण्टी कुरला धरिकार पुत्र विचारे धरिकार निवासी डिबुलगंज थाना अनपरा को गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया।
गिरफ्तारी करने वाले पुलिस टीम में उ0नि0 अशोक सिंह, हे0का0 रामाश्रय यादव, हे0का0 विपिन जायसवाल मौजूद रहे।