Mahashivratri Bhog: हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जाता है, जो इस साल 26 फरवरी 2025, बुधवार के दिन मनाया जाएगा. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का विवाह हुआ था, ऐसे में इस दिन शिव भक्त उपवास रखने के साथ ही महादेव को प्रसन्न करने के लिए तरह-तरह की पूजा अर्चना करते हैं और भगवान भोलेनाथ को तरह-तरह के भोग भी अर्पित करते हैं.
ऐसे में आपको शिवरात्रि के दिन भगवान भोलेनाथ को उनकी पसंदीदा चीजों का भोग लगाना चाहिए, जिससे वह जल्दी प्रसन्न होकर भक्तों के सभी मनोकामना पूरी करते हैं. आइए आपको बताते हैं महाशिवरात्रि के दिन आपको भगवान भोलेनाथ को किन चीजों का भोग लगाना चाहिए.
शिवरात्रि पर लगाएं खीर का भोग
ठंडाई का भोग
भगवान शिव को ठंडाई बहुत प्रिय होती है, खासकर भांग वाली ठंडाई इस दिन जरूर बनाई जाती है. मान्यताओं के अनुसार, समुद्र मंथन के समय जब शिवजी ने विष पिया था, तो उनके शरीर में जलन होने लगी थी जिसे शांत करने के लिए उन्हें ठंडी चीजें चढ़ाई गई थी, इसलिए महाशिवरात्रि पर ठंडाई का भोग लगाने का विशेष महत्व भी होता है.
हलवा का भोग
भगवान भोलेनाथ को आप महाशिवरात्रि के दिन शुद्ध घी से बना हुआ सूजी या आटे का हलवा भी भोग लगा सकते हैं. आप चाहे तो व्रत में खाने वाले सिंघाड़े या कुट्टू के आटे का भोग भी बना सकते हैं.
पंचामृत से करें अभिषेक
भगवान शिव की पूजा के दौरान पंचामृत का विशेष महत्व होता है, खासतौर पर रुद्राभिषेक करने के दौरान दूध, दही, घी, शहद और चीनी से मिलाकर बना पंचामृत शिवलिंग पर जरूर अर्पित करना चाहिए, इससे भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं.
दूध से बनी मिठाइयां
महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव को आप दूध से बनी मिठाइयों का भोग भी लगा सकते हैं या फिर मावे की बर्फी बना सकते हैं, इससे शिवजी की कृपा जल्दी मिलती है.