दुद्धी/सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम फुलवार में एनएच 39 पर गोपाल होटल के समीप बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में बाइक सवार युवक की ऑन स्पॉट मौत हो गयी। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का शिनाख़्त 32 वर्षीय युवक पंकज कुमार पुत्र नागेंद्र कुमार निवासी दुद्धी क़स्बे के वार्ड नं 8 के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को घटना के बारे में सूचित करते हुए मृतक को दुद्धी सीएचसी भिजवाया जहां से कानूनी औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए पीएम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों को घर के लाल की मौत की जानकारी होते ही परिजन अस्पताल परिसर में ही दहाड़े मार कर रोने लगे।
जानकारी के मुताबिक राहुल की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई है। अभी उसकी कोई संतान नही है। युवक के पिता बर्तन व्यवसायी है। युवक फुलवार के गोपाल होटल पहुँचा था कि विपरीत दिशा से झारखण्ड की ओर जा रही इनोवा वाहन संख्या JH01BB0490 ने किसी वाहन से ओवरटेक करते हुए युवक के वाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे राहुल की ऑन स्पॉट मौत हो गयी। घटना में इनोवा वाहन भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिस पर सवार लोग कुम्भ स्नान कर अपने घर वापस जा रहे थे। घटना में इनोवा सवार एक महिला समेत एक पुरुष भी घायल हो गए जिनका स्थानीय सीएचसी पर उपचार चल रहा रहा है।