06:30 AM, 26-Feb-2025
यूपीएसआरटीसी ने श्रद्धालुओं के लिए 4,500 बसें लगाईं
प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के अंतिम स्नान दिवस से पहले भारी भीड़ को देखते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 4,500 बसें चला रहा है।
06:18 AM, 26-Feb-2025
चाक-चौबंद इंतजाम…
- 47 हजार सुरक्षा कर्मियों ने संभाली आखिरी स्नान पर्व की कमान
- 42 घाटों पर आखिरी डुबकी के लिए सुगम व्यवस्था
- 2750 हाईटेक कैमरों से हर गतिविधि पर रखी जा रही है नजर
- 1.50 लाख शौचालयों से दिखाई गई स्वच्छता की राह
05:56 AM, 26-Feb-2025
आज 350 से अधिक ट्रेनें चलाने की तैयारी,
महाकुंभ के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज के आठ रेलवे स्टेशनों से 350 नियमित एवं स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इस दौरान हर चार मिनट पर यात्रियों को ट्रेन उपलब्ध होगी। महाशिवरात्रि को लेकर प्रयागराज, लखनऊ एवं वाराणसी मंडल के डीआरएम ने भी मोर्चा संभाल लिया है। उत्तर मध्य रेलवे, उत्तर रेलवे और पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से ऑन डिमांड ट्रेनों का ही संचालन किया जाएगा, हालांकि कुछ स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी भी जारी की है।
05:53 AM, 26-Feb-2025
महाकुंभ में 18 नए रिकॉर्ड बने, 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने महाकुंभ पर विभिन्न आंकड़े जारी कर कहा कि पिछले सालों के आयोजन से इतर इस साल 18 नए रिकॉर्ड बने हैं। इसमें प्रयागराज समेत पूरे देश भर में 3 लाख करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है।
05:37 AM, 26-Feb-2025
मेला क्षेत्र नो व्हीकल जोन
महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि को देखते हुए मेला क्षेत्र को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है। यह प्रतिबंध पर्व की समाप्ति तक लागू होगा। इस दौरान प्रशासकीय व चिकित्सीय वाहनों को छोड़कर मेला क्षेत्र में अन्य वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। पर्व पर यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए यह निर्णय मेला पुलिस की ओर से लिया गया है। मंगलवार सुबह आठ बजे से यह व्यवस्था लागू हो गई है। डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने बताया कि मेला क्षेत्र में वाहनों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। श्रद्धालुओं के वाहन स्थान रिक्त होने तक निकटतम पार्किंग स्थलों में पार्क कराए जाएंगे। महाशिवरात्रि पर अक्षयवट दर्शन के लिए बंद रहेगा।
04:44 AM, 26-Feb-2025
Mahakumbh 2025 Live : महाशिवरात्रि पर अंतिम महास्नान शुरू, संगम पर उमड़ा आस्था का सैलाब
#WATCH | Uttar Pradesh: Devotees continue to arrive in large numbers at Triveni Sangam in Prayagraj to be a part of #MahaKumbh2025 on its last day.
The Mela will conclude today, 26th February, on Maha Shivratri. pic.twitter.com/rkGS9XnzfR
— ANI (@ANI) February 25, 2025