Last Updated:
सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने महाशिवरात्रि पर परिवार संग पूजा की. सोहा ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. कुणाल जल्द ही नई फिल्म का निर्देशन करेंगे. बेटी इनाया भी फेस्टिवल में शामिल हुई.
सैफ अली खान के बहनोई ने की महाशिवरात्रि पर पूजा (फोटो साभार-Soha Ali Khan Insta)
हाइलाइट्स
- सोहा अली खान ने महाशिवरात्रि पर परिवार संग पूजा की.
- सोहा ने इंस्टाग्राम पर पूजा का वीडियो शेयर किया.
- कुणाल खेमू जल्द नई फिल्म का निर्देशन करेंगे.
बॉलीवुड में एक बड़ा ही प्यारा कपल है. एक्टर कश्मीरी पंडित है तो पत्नी नवाबों के परिवार से आती हैं. ये कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान के बहन और साले साहब हैं. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं. जी हां, हम बात कर रहे हैं कुणाल खेमू और सोहा अली खान की. दोनों की बड़ी ही प्यारी जोड़ी है और एक प्यारी सी बिटिया. सोशल मीडिया पर दोनों का एक वीडियो सामने आया है जहां दोनों पूरे रीति-रिवाज से पूजा-पाठ करते दिख रहे हैं.
सोहा अली खान ने अपने परिवार के साथ महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया. इस खास मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर कीं, जिनमें उनके पति कुणाल खेमू, बेटी इनाया और कुणाल के माता-पिता नजर आ रहे हैं. सोहा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी पोस्ट किया जिसमें फैमिली भोलेनाथ की पूजा करते दिख रहे हैं.