07
6. दोस्ताना, 7. आंचल, 8. थोड़ी सी बेवफाई, 9. बंदिश और 10. मांग भरो सजना जैसी फिल्म टॉप 10 फिल्मों में शामिल थी. ये साल जीनत अमान के नाम रहा था. उनकी टॉप 10 में से 4 फिल्में उन्हीं की है. वह आशा, कुरबानी, अली बाबा चालीस चोर, इंसाफ का तराजू और दोस्ताना शामिल है. वहीं जितेंद्र की भी तीन फिल्में थीं. (फोटो साभार:IMDb)