06
हिंदी सिनेमा में सलीम-जावेद की जोड़ी भी काफी हिट रही. उन्होंने जावेद अख्तर के साथ मिलकर 1970-80 के दशक में बॉलीवुड को कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिनमें शोले (1975), दीवार (1975), त्रिशूल (1978), डॉन (1978), ज़ंजीर (1973) जैसी फिल्में शामिल हैं. (फोटो साभार: beingsalmankhan)