Last Updated:
गोविंदा संग तलाक की अफवाह पर सुनीता आहूजा की ने चुप्पी तोड़ी है. सुनीता ने एक वीडियो में बताया कि वे अलग-अलग घरों में रहते हैं. उन्होंने इस वीडियो में इसका कारण भी बताया है.उन्होंने जवान बेटी का हवाला दिया.
गोविंदा संग तलाक पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी. (फोटो साभारः इंस्टाग्राम @officialsunitaahuja)
हाइलाइट्स
- सुनीता ने गोविंदा से अलग रहने की वजह बताई.
- जवान बेटी के कारण अलग-अलग घरों में रहते हैं.
- गोविंदा और सुनीता ने 1987 में शादी की थी.
मुंबई. बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के कथित तलाक की अफवाहें उड़ रही हैं. रिपोर्ट्स में बताया गया है कि सुनीता ने छह महीने पहले गोविंदा को तलाक का नोटिस भेजा था, लेकिन एक्टर के वकील के मुताबिक, अब दोनों ने अपने मतभेद सुलझा लिए हैं. अटकलों के बीच सुनीता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रही हैं कि उन्हें गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता. उन्होंने बताया भी कि वह पिछले कई महीनों से अलग क्यों रहे थे.
सुनीता आहूजा ने हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह और गोविंदा अलग-अलग घरों में रह रहे हैं. उन्होंने पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मनाने का भी जिक्र किया, जिससे उनकी और गोविंदा के बीच खटपट की कयासल लगाए गए और तलाक की अफवाहों को और बल मिला. अब वायरल हो रहे एक वीडियो में सुनीता ने अलग रहने की असली वजह बताई हैं.