Libra March Horoscope 2025, Masik Rashifal 2025: ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की स्थिति के आधार पर किसी राशि के बारे में जाना जाता है. ग्रहों की स्थिति हर माह अलग-अलग होती है. आइए मासिक राशिफल में जानते हैं, मार्च (March 2025) का महीना तुला राशि वालों के लिए कैसा रहेगा (Tula Monthly Horoscope).
मासिक राशिफल (Masik Rashifal) में आपको बताएंगे कि मार्च का महीना आपके करियर, व्यापार, धन,सेहत और निजी जीवन को लेकर कैसा रहेगा. साथ ही आपको किन चीजों से सावधान रहने की जरूरत रहेगी.
तुला राशि के जातकों के लिए महीने में अपने कामकाज के सिलसिले में खूब भागदौड़ करनी पड़ सकती है. इस दौरा आप अपनी कल्पना को हकीकत में बदलने के लिए आप कार्यस्थल पर कोई कसर बाकी नहीं छोड़ेंगे. खास बात यह कि आपके द्वारा किया जाने वाला परिश्रम और भागदौड़ सुखद परिणाम देने वाला रहेगा.
इस दौरान कार्यक्षेत्र में आप अपना बेस्ट देने में कामयाब होंगे. घर और बाहर आपकी छवि बेहतर बनेगी. लोग आपकी बातों पर न सिर्फ भरोसा करेंगे बल्कि उसे मानेंगी भी. व्यवसाय से जुड़े लोगों को मनचाहा लाभ होगा और बाजार में उनकी साख बढ़ेगी. नौकरीपेशा लोगों की आय के नये स्रोत बनेंगे और संचित धन में वृद्धि होगी.
दूसरे सप्ताह में आपको किसी भी प्रकार नियम-कानून तोड़ने से बचना होगा. किसी के उकसावे में आकर कोई गलत काम या झूठी गवाही आदि देने से बचें. इस दौरान किसी भी कागज पर साइन करने से पहले ठीक से पढ़ और समझ लें अन्यथा आपको भविष्य में परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
यह समय सेहत की दृष्टि से भी थोड़ा कम अनुकूल रहने वाला है. माह के मध्य में माह के मध्य में आपके सिर पर कुछ बड़ी जिम्मेदारी और बड़े खर्च आ सकते हैं. इस दौरान घर के किसी वरिष्ठ की सेहत को लेकर मन चिंतित रहेगा. इस दौरान आपको अपने गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी.
माह के उत्तरार्ध में आपको पैसों की किल्लत से जूझना पड़ सकता है, जिससे बचने के लिए आपको धन का प्रबंधन करके चलना उचित रहेगा. प्रेम संबंध की दृष्टि से समय अनुकूल है. कठिन समय में आपका लव पार्टनर या फिर जीवनसाथी आपके साथ साए की तरह बना रहेगा. खट्टी-मीठी तकरार के साथ आपका वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
उपाय: देवी दुर्गा की पूजा में शुद्ध देशी घी का दीया जलाकर चालीसा का पाठ करें.
Holika Dahan 2025: होली पर भद्रा का साया, होलिका दहन का सही मुहूर्त, तारीख यहां देखें
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.