यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने लंदन के 10 डाउनिंग स्ट्रीट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। इस दौरान जेलेंस्की ने स्टार्मर को अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही इसे ‘सार्थक और गर्मजोशी भरी’ चर्चा बताया। वहीं, स्टार्मर ने यूक्रेन की संप्रभुता और सुरक्षा के लिए ब्रिटेन की प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ जेलेंस्की की बहस के एक दिन बाद हुई है।
बैठक के दोनों नेताओं ने यूक्रेन और यूरोप के सामने आने वाली चुनौतियों, अंतरराष्ट्रीय सहयोग और मजबूत सुरक्षा गारंटी के साथ न्यायपूर्ण शांति हासिल करने के प्रयासों पर बात की।
यूक्रेन-यूरोप की चुनौतियों पर चर्चा की
बैठक के बाद जेलेंस्की ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें लिखा, ‘प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के साथ सार्थक और गर्मजोशी भरी मुलाकात। हमने यूक्रेन और यूरोप की चुनौतियों, सहयोग और न्यायपूर्ण शांति के लिए कदमों पर चर्चा की।’
यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के लिए ऋण समझौते पर हस्ताक्षर
बैठक के दौरान यूक्रेन और ब्रिटेन ने यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढ़ाने के उद्देश्य से एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। जेलेंस्की ने एक्स पर पोस्ट में कहा, ‘आज यूक्रेन और यूनाइटेड किंगडम ने एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को मजबूत करेगा और इसे रूस की संपत्तियों से प्राप्त राजस्व से चुकाया जाएगा। यह सच्चा न्याय है- जिसने युद्ध शुरू किया, उसे ही भुगतान करना होगा।’
जेलेंस्की ने यूके सरकार का जताया आभार
जेलेंस्की ने यूके सरकार का आभार व्यक्त किया और कहा ‘मैं युद्ध की शुरुआत से ही यूनाइटेड किंगडम के लोगों और सरकार के समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। हमें एक सुरक्षित भविष्य के लिए समान दृष्टिकोण साझा करने में खुशी है।’
यूक्रेन के लिए समर्थन दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात: स्टार्मर
जेलेंस्की के साथ बैठक के बाद, स्टार्मर ने एक्स पर एक पोस्ट साझा की, जिसमें उन्होंने यूक्रेन में चल रहे युद्ध में रूस के खिलाफ ब्रिटेन के स्थिर रुख पर जोर दिया। स्टार्मर ने लिखा, ‘डाउनिंग स्ट्रीट में जेलेंस्की का स्वागत करना और यूक्रेन के लिए अपने अडिग समर्थन को दोहराना मेरे लिए सम्मान की बात थी।’
स्टार्मर ने जेलेंस्की को गले लगाते वीडियो साझा किया
स्टार्मर ने एक वीडियो भी साझा किया, जिसमें उन्होंने जेलेंस्की को गले लगाया और उन्हें अंदर ले गए। स्टार्मर ने लिखा, ‘केवल शब्द नहीं, बल्कि कार्रवाई। ब्रिटेन आज और हमेशा यूक्रेन के साथ खड़ा है। मैं ऐसा रास्ता खोजने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं जो रूस के अवैध युद्ध को समाप्त करे और एक न्यायपूर्ण और स्थायी शांति सुनिश्चित करे जो यूक्रेन की भविष्य की संप्रभुता और सुरक्षा को सुरक्षित करे।’
यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हुई बैठक
स्टार्मर के कार्यालय ने रविवार को जेलेंस्की के साथ बैठक की पुष्टि की। यह बैठक यूरोपीय नेताओं के शिखर सम्मेलन से पहले हुई, जहां यूक्रेन में ‘न्यायसंगत और स्थायी शांति सुनिश्चित करने’ के लिए समर्थन बढ़ाने पर चर्चा केंद्रित होगी। शिखर सम्मेलन में इस बात पर भी चर्चा होने की उम्मीद है कि यूरोप को रक्षा सहयोग बढ़ाने की आवश्यकता है, क्योंकि इस बात को लेकर आशंका है कि अमेरिका यूक्रेन या नाटो को समर्थन देना जारी रखेगा या नहीं।
संबंधित वीडियो