जाम से जुझते लोग
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर में घंटाघर को माल रोड से जोड़ने वाली एक्सप्रेस रोड चार लेन की बनेगी। बीच में डिवाइडर, ग्रीनबेल्ट, आकर्षक स्ट्रीट लाइटिंग के साथ ही दोनों तरफ यूटिलिटी डक्ट भी बनेंगी। डक्ट में पाइपलाइनें, विद्युत केबिल, संचार केबिल शिफ्ट की जाएंगी। इसके लिए शासन ने सीएम ग्रिड योजना फेज-3 के तहत 54 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं।
नगर निगम ने सीएम ग्रिड योजना फेज-1 और फेज- 2 के तहत चार-चार लेन की यूटिलिटी डक्ट युक्त 10 सड़कों के निर्माण के लिए प्रस्ताव स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें से फेज – 1 के तहत पांच सड़कों का निर्माण शुरू हो गया है। जबकि फेज – 2 के तहत पांच अन्य सड़कों को इसी तरह बनाने के लिए ई-टेंडर आमंत्रित किए गए हैं। टेंडर 13 मार्च को खुलेंगे।