भारत बनाम न्यूजीलैंड
– फोटो : Instagram @Rohit-Santner
विस्तार
चैंपियंस ट्रॉफी में आज ग्रुप-ए में भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला दुबई में खेला जाएगा। इसी मुकाबले के साथ ग्रुप स्टेज की समाप्ती हो जाएगी। यह मुकाबला दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि इससे ग्रुप-ए के टेबल टॉपर का फैसला होगा। अब तक अजेय भारतीय टीम का फोकस स्पिन को बेहतर खेलने पर होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच में उन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है जो अब तक बाहर बैठे हैं। रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी के खेलने पर सबसे ज्यादा संशय है। ऐसे में शमी की जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है। वहीं, रोहित अगर नहीं खेलते हैं तो शुभमन गिल कप्तानी करते दिख सकते हैं। रोहित की जगह ऋषभ पंत को खिलाया जा सकता है।