कानपुर प्रीमियर लीग का आगाज
– फोटो : amar ujala
विस्तार
कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) की शुरुआत दो मार्च को ग्रीनपार्क स्टेडियम में धमाकेदार अंदाज में होगी। उद्घाटन समारोह शाम 5:30 बजे से शुरू होगा। मैच से पहले बॉलीवुड के गायक अंकित तिवारी दर्शकों को झूमाएंगे। वहीं, मुंबई का पीएसएस बैंड और स्मिथ डांस ग्रुप भी दर्शकों का मनोरंजन करेगा। 7:30 बजे से केपीएल का पहला मैच आरएलएल गंगा बिठूर और सीसामऊ सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा।
200 से अधिक देशों में कई चैनलों के माध्यम से इसके लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई है। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने शनिवार को ग्रीनपार्क स्थित मीडिया सेंटर में हुई बैठक में बताया कि रविवार को ग्रीनपार्क में एक और नया अध्याय जुड़ जाएगा। टूर्नामेंट को दौरान क्रिकेट के अलावा फिल्मी सितारों और अन्य धमाकेदार प्रस्तुतियां दर्शकों को देखने को मिलेगीं। उन्होंने बताया कि पहले केपीएल का स्लोगन ‘खेलेगा कानपुर, देखेगा इंडिया’ था।