Last Updated:
अभिनेता अजित कुमार ने स्पेन में कार रेसिंग प्रतियोगिता में 270 किमी प्रति घंटे की गति से कार चलाकर रिकॉर्ड बनाया है. उनका वीडियो वायरल हो गया है और प्रशंसकों का ध्यान आकर्षित कर रहा है.
अभिनेता ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया
नई दिल्लीः अजित कुमार साउथ सिनेमा के जाने- माने अभिनेता हैं जो मुख्य रूप से तमिल फिल्मों में काम करते हैं. वे न सिर्फ अभिनय बल्कि अपने एडवेंचरस राइ़ड के लिए भी जाने जाते हैं और पिछले दिनों वे दुबई में रेसिंग कार करते हुए पाए गए थे, जहां उनकी कार का एक्सीडेंट भी हुआ था. लेकिन उस दौरान उन्होंने हार नहीं मानी और फैंस को कहा था कि वे एक बार फिर जोश के साथ लौंटेगे. अबिनेता ने उस एक्सीडेंट को मामूली बताया था और कहा था कि हम फिर से कार रेस जीतेंगे और अपना गौरव स्थापित करेंगे. अब इसी बीच अभिनेता ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया और एक रिकॉर्ड बनाया है.
हाल ही में अजित के कार रेसिंग वीडियो के जरिए अपने प्रशंसकों के बीच काफी लोकप्रिय हुए हैं. उन्होंने स्पोर्ट्स कार कार की रेस के दौरान 270 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ड्राइव कर अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया. इस वीडियो को देखकर हैरान हुए प्रशंसक इसे शेयर कर रहे हैं और कह रहे हैं कि अजीत ही वो व्यक्ति है जो तेज गति से गाड़ी चला रहे हैं. अभिनेता की बिजली की रफ्तार से दहाड़ती कार का वीडियो इंटरनेट पर सेंसेशन बना हुआ है.
The speed merchant betters his own record and heading to be the best.#ajithkumar #ajithkumarracing pic.twitter.com/ktVx4Cf0fR
— Suresh Chandra (@SureshChandraa) March 4, 2025