लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर श्री सुरेन्द्रनाथ के नेतृत्व में मण्डल चिकित्सालय/बादशाहनगर के रेलवे चिकित्सकों की उपस्थिति में क्षय रोग-मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत 100 दिवसीय सघन ‘राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन’ कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जनजागरूकता कार्यक्रम तथा एक मल्टी सुपर स्पेस्लिस्ट हेल्थ जॉच शिविर का आयोजन पलियाकलॉ रेलवे स्टेशन पर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर श्री सुरेन्द्रनाथ द्वारा रेलकर्मियों को ’टी.बी. हारेगा, देश जीतेगा’ थीम पर शपथ दिलाई गयी। इस दौरान उन्होनें वहॉ उपस्थित लोगो को जागरूक करते हुए क्षय रोग के लक्षणों एवं केन्द्र/राज्य सरकारों द्वारा क्षय रोगी को दी जाने वाली चिकित्सीय सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से क्षय रोग के मामलों का पता लगाने, निदान में होने वाली देरी को कम करने और उपचार के परिणामों को बेहतर बनाते हुए क्षय रोग के खिलाफ लड़ाई को तेज करना हैं, ताकि हम सभी एक स्वस्थ और क्षय-मुक्त समाज बना सकें।

इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री सुरेन्द्रनाथ एवं रेलवे चिकित्सकों द्वारा मल्टी सुपर स्पेस्लिस्ट हेल्थ जॉच शिविर में 41 रेलकर्मी एवं उनके परिवारिजनों की जॉच की गयी एवं सभी को चिकित्सीय परार्मश प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक द्वारा पलियाकला रेलवे कालोनी में साफ-सफाई व सेनेटाईजेशन का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित निरंतर साफ-सफाई हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक/बादशाहनगर डा0 अनामिका सिंह, सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी/बादशाहनगर डा0 प्रशांत कुमार सिंह, सहायक मण्डल चिकित्सा अधिकारी/मैलानी डा0 सौरभ पाण्डेय, सीएमपी/नानपारा डा0 प्रतुल्य तथा स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित थे।