Last Updated:
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ को लेकर चर्चा में हैं. इन दिनों वह इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं. हाल ही में एक्टर ने एक वीडियो पोस्ट कर फिल…और पढ़ें
वरुण ने शेयर किया नया अपडेट
हाइलाइट्स
- वरुण धवन ने फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ का अपडेट दिया.
- वरुण ने इंस्टा स्टोरी पर पैकअप का वीडियो शेयर किया.
- फिल्म में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं.
नई दिल्ली. वरुण धवन अपने फैंस को खुश करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इन दिनों वह अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ की शूटिंग में बिजी हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर कर फैंस को फिल्म का अपडेट दिया है.
वरुण धवन की फिल्में फैंस का दिल जीत लेती हैं. अब एक्टर अपनी अगली फिल्म से फैंस का दिल जीतने आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है और फिल्म की जानकारी दी है.
वायरल हो रहा वरुण का पोस्ट
वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अपनी कार में घर जाते दिखाई दे रहे हैं. अभिनेता पिछली सीट पर बैठे हैं, अपनी आंखों को हाथों से ढकते हैं और फिर हटाते हैं. फिर वह धीरे से मुस्कुराते हैं और अपना सिर हिलाना शुरू कर देते हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पैकअप ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी.’ टाइम स्टैम्प में दिखाया गया कि वह सुबह 6 बजकर 26 मिनट पर घर लौट रहे हैं.
‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आएंगे. इस प्रोजेक्ट में सान्या मल्होत्रा, रोहित सर्राफ, अभिनव शर्मा, मनीष पॉल और मानिनी चड्ढा भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. शशांक खेतान के निर्देशन में बनी इस फिल्म को करण जौहर, हीरू यश जौहर, अपूर्व मेहता और शशांक खेतान ने मिलकर प्रोड्यूस किया है.

वरुण धवन की फिल्में फैंस को हैरान कर देते हैं.
बता दें कि वरुण ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर कर निर्माता-निर्देशक शशांक खेतान को जन्मदिन पर बधाई दी और कहा कि उनकी पहली फिल्म ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ से लेकर ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ तक, उनके निर्देशन में उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला. वरुण ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज शेयर किया, जिसे मूल रूप से धर्मा प्रोडक्शंस ने शेयर किया था। इसमें 2014 में रिलीज हुई ‘हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया’ में उनके काम के क्लिप हैं. वरुण ने लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो शशांक सर.’
New Delhi,New Delhi,Delhi
March 04, 2025, 22:55 IST