Last Updated:
अजय देवगन और तब्बू फिल्मों से परे भी एक मजबूत रिश्ता साझा करते हैं. एक थ्रोबैक वीडियो में अजय बताते हैं कि आखिर तब्बू अविवाहित क्यों हैं. दोनों ने ‘विजयपथ’ और ‘दृश्यम 2’ जैसी फिल्मों में साथ काम किया है, और आने…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- अजय देवगन से क्लोज फ्रेंडशिप रखती हैं तब्बू
- दोनों ने सिल्वर स्क्रीन पर ‘विजयपथ’ और ‘दृश्यम 2’ में साथ काम किया है
- दोनों की जोड़ी ‘भूत बांग्ला’ और ‘रेड 2’ में भी साथ आएगी
नई दिल्लीः अजय देवगन और तब्बू ने कई फिल्मों में साथ काम किया है, लेकिन उनकी दोस्ती पर्दे से कहीं आगे तक फैली हुई है. उनकी हालिया फिल्म ‘औरों में कहां दम था’ के बड़े दर्शक वर्ग को आकर्षित नहीं करने के बावजूद, उनके बीच का रिश्ता मजबूत है. फिल्म के प्रमोशन का एक हाल ही का थ्रोबैक वीडियो सामने आया है, जिसमें अजय मजाकिया अंदाज में बता रहे हैं कि तब्बू ने शादी क्यों नहीं की?
मजेदार खुलासा नवोदय टाइम्स के साथ एक थ्रोबैक इंटरव्यू में, अजय देवगन ने मजाकिया अंदाज में सुझाव दिया कि तब्बू शायद उनके जैसे किसी व्यक्ति की तलाश में हैं, लेकिन मजाक में कहा कि ऐसा कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है. उन्होंने शुरू में मजाक में कहा कि तब्बू उन्हें चाहती हैं, लेकिन जल्दी ही स्पष्ट कर दिया कि वो उनके समान गुणों वाले दोस्त की तलाश में हैं, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके जैसा कोई और नहीं है.
तब्बू ने चंचल अंदाज में सिर हिलाते हुए कहा, ‘बिल्कुल, मैं समझ गई मेरी जान…उन्होंने आगे कहा कि अजय का अनोखा स्वभाव उन्हें उन्हें सहन करने की अनुमति देता है, यह सुझाव देते हुए कि अगर वो अलग होते, तो शायद वो उनके साथ इतना धैर्यवान नहीं होते. अभिनेता ने यह भी कहा, ‘मैंने अभी तक शादी नहीं की है, आपने शादी कर ली है और अब आपके बच्चे भी हैं.’
लंबे समय से चली आ रही साझेदारी अजय और तब्बू ने पहली बार ‘विजयपथ’ में अपनी केमिस्ट्री दिखाई और फिर ‘थक्षक’, ‘दृश्यम 2’ और अन्य फिल्मों में साथ काम किया. शुरुआत में रिलेशनशिप की अफवाहों से घिरे रहने के बाद, उनका रिश्ता एक मशहूर दोस्ती में बदल गया. बात अगर काम के मोर्चे पर करें तो तब्बू अक्षय कुमार और परेश रावल स्टारर फिल्म ‘भूत बंगला’ के लिए तैयार हैं. वहीं अजय देवगन की बात करें तो उन्हें आखिरी बार आजाद में देखा गया था. इसके बाद, उनकी रेड 2, सन ऑफ़ सरदार 2 और दे दे प्यार दे 2 रिलीज के लिए तैयार हैं.