Last Updated:
विजय राज और प्रीति झिंगियानी स्टारर ‘उदयपुर फाइल्स’ को दिल्ली हाईकोर्ट से हरी झंडी मिल गई है. फिल्म 8 अगस्त को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई जिसमें फिल्म के कलाकार और…और पढ़ें
‘उदयपुर फाइल्स’ 8 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. (फोटो साभारः फिल्म पोस्टर)‘उदयपुर फाइल्स’ की स्क्रीनिंग में फिल्म के कलाकार और कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. ‘उदयपुर फाइल्स’ के निर्माता अमित जानी ने कहा कि यह फिल्म सच्चाई दिखाती है. फिल्म में अहम किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस प्रीति झंगियानी ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के बारे में मीडिया से बात की. उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है और किसी को भी सच बोलने से डरना नहीं चाहिए. इस फिल्म में सच्चाई भी दिखाई गई है और धर्म की अच्छाई-बुराई को भी दिखाया गया है. मुझे लगता है कि इस फिल्म से किसी को कोई एतराज नहीं होना चाहिए. सभी लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए.”
‘उदयपुर फाइल्स’ के मेकर अमित जानी को मिली थी धमकियां
भजन गायक ने उदयपुर फाइल्स देखने के बाद दी प्रतिक्रिया
भजन गायक कन्हैया मित्तल ने ‘उदयपुर फाइल्स’ के बारे में बात करते हुए कहा, “यह फिल्म सच्चाई दर्शाती है और सभी को इसे देखने आना चाहिए. कुछ पल ऐसे हैं, जो काफी भावुक कर देते हैं. इस फिल्म में एक पीड़ा दिखाई गई है और कन्हैया लाल की सच्चाई पूरी दुनिया के सामने आनी चाहिए. इस फिल्म से पहले भगवान राम को भी अपने हक के लिए कोर्ट तक जाना पड़ा था. मैं सभी लोगों से अपील करता हूं कि वह इस फिल्म को जरूर देखें.”
कन्हैया लाल हत्याकांड पर बैस्ड है फिल्म
बता दें कि ‘उदयपुर फाइल्स’ उदयपुर में 2022 में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित है. इस हत्याकांड में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को आरोपी बनाया गया था, जिन्होंने कथित तौर पर एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में हत्या को अंजाम दिया था.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










