अपोलो 13: फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नासा एक रणनीति बनाकर, अपोलो 13 को सुरक्षित धरती पर उतारती है. इस कोशिश में तीन अंतरिक्ष यात्रियों की जान खतरे में पड़ जाती है. इसमें टॉम हैंक्स ने लीड रोल निभाया है. इसकी रेटिंग 7.7 है.
कैप फियर: फिल्म में दिखाया गया है कि जब जेल से बलात्कार का आरोपी रिहा होता है, तो कैसे हालात पैदा हो जाते हैं. वह उस वकील के परिवार का पीछा करता है जो उस केस में शामिल था. इसमें रोबर्ट डे निरो ने लीड रोल निभाया है. इसे 7.3 रेटिंग मिली है.
ओशियन एलेवन: फिल्म में दिखाया है कि एक गैंगस्टर डैनी ओशन अपने साथियों का एक गैंग बनाता है, ताकि एक मुश्किल कैसीनो डकैती को अंजाम दिया जा सके.
इसी फिल्म को आईएमडीबी ने 7.7 रेटिंग दी है.
लॉस्ट इन ट्रांसलेशन: फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक मूवी स्टार टोक्यो में एक अकेली युवा महिला के प्यार में कैसे पड़ जाता है. लॉस्ट इन ट्रांसलेशन 2003 में आई एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसे सोफिया कोपोला ने लिखा और निर्देशित किया है. बिल मरे ने बॉब हैरिस की भूमिका निभाई है, जो एक गुमनाम अमेरिकी फिल्म स्टार है. वह एक और निराश अमेरिकी शार्लोट (स्कारलेट जोहानसन) से दोस्ती करता है, जो हाल में कॉलेज से ग्रेजुएट हुई हैं और दो साल से शादीशुदा हैं. यह फिल्म जापान में अलगाव को दर्शाती है. लॉस्ट इन ट्रांसलेशन को 7.7 रेटिंग मिली है.
ब्रोकबैक माउंटेन: फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे दो चरवाहे एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, लेकिन उनकी शादी उनकी गर्लफ्रेंड्स से हो जाने के बाद उनका रिश्ता जटिल हो जाता है. कहानी काफी दिलचस्प है.
एटोनमेंट: यह एक रोमांटिक वॉर ड्रामा हैं, जिसका निर्देशन जो राइट ने किया है और जिसमें जेम्स मैकएवॉय, कीरा नाइटली, साओर्से रोनन, रोमोला गराई और वैनेसा रेडग्रेव ने अभिनय किया है. यह इयान मैकइवान के 2001 के नॉवेल पर बनी थी. यह फिल्म 1930 और इसके अगले छह दशकों में अपराध की दुनिया के बारे में बताती है. यह फिल्म यूनाइटेड किंगडम में 7 सितंबर 2007 को और उत्तरी अमेरिका में ठीक तीन महीने बाद 7 दिसंबर 2007 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
चार्ली विल्सन वॉर: यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो अमेरिकी कांग्रेसी चार्ली विल्सन और सीआईए के गुस्ट अवराकोटोस की कहानी पर बनी है. इनकी वजह से ऑपरेशन साइक्लोन शुरू हुआ था. फिल्म का निर्देशन माइक निकोल्स ने किया था और इसे आरोन सॉर्किन ने लिखा था.