इस्राइल ने सोमवार को लेबनान के उत्तर-पूर्वी इलाकों पर हवाई हमले किए, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई। मारे गए लोगों में चार हिज्बुल्लाह के सदस्य बताए जा रहे हैं। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, ये हमले हर्मेल और बेका प्रांत के बाहरी इलाकों में हुए, जिनमें पांच लोग घायल भी हुए हैं।
बता दें कि यह हमला ऐसे समय हुआ है जब हिज्बुल्लाह को निशस्त्र करने की अंतरराष्ट्रीय मांगें तेज हो रही हैं। नवंबर में अमेरिका की मध्यस्थता से हुए संघर्षविराम के बाद से इस्राइल लगभग रोजाना दक्षिणी लेबनान में हमले कर रहा है। हालांकि, उत्तरी और सीरिया से सटे लेबनान में हमला बेहद दुर्लभ माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- US: भारत की ताकत देख फिर बौखलाए ट्रंप के सलाहकार पीटर नवारो, बोले- भारत को महंगा पड़ेगा रूस-चीन का साथ
इस्साइली सेना ने जारी किया बयान
मामले में इस्राइली सेना के प्रवक्ता अविचाय अद्रई ने बताया कि हिज्बुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिनमें रदवान फोर्सेस की ट्रेनिंग साइट भी शामिल थी। वहीं हिज्बुल्लाह की ओर से कहा गया है कि नवंबर के बाद से उसने इस्राइल पर कोई हमला नहीं किया है। संगठन का कहना है कि वह लितानी नदी के दक्षिण में अब सैन्य रूप से मौजूद नहीं है।
ऐसे में वह तब तक अपने हथियार नहीं छोड़ेगा जब तक इस्राइल हमले बंद नहीं करता और जिन पांच ऊंचाई वाले इलाकों पर उसने कब्ज़ा किया है, वहां से पीछे नहीं हटता। बता दें कि लेबनानी सरकार ने हाल ही में सेना द्वारा तैयार की गई एक योजना को मंजूरी दी है जिसमें हिज़्बुल्लाह को धीरे-धीरे हथियार छोड़ने को कहा गया है, लेकिन सरकार किसी सीधी टक्कर के पक्ष में नहीं है।
ये भी पढ़ें:- Nepal Social Media Ban Removed: विरोध-हिंसा के बाद नेपाल सरकार का यू-टर्न, सोशल मीडिया पर लगे प्रतिबंध हटाए
इस्राइल ने सीरिया पर भी हमला
इतना ही नहीं सोमवार देर रात, इस्राइली वायुसेना ने सीरिया के होम्स और लटाकिया प्रांत में भी हवाई हमले किए। सीरियाई सरकारी मीडिया के अनुसार, ये हमले सैन्य ठिकानों पर किए गए, लेकिन नुकसान की जानकारी अभी साफ नहीं है। गौरतलब है कि सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल-असद की सरकार गिरने के बाद, इस्राइल ने वहां सैकड़ों हवाई हमले किए हैं, जिनमें सीरियाई सेना की संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है। हालांकि मामले में अभी तक इस्राइली सेना ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।