Last Updated:
आमतौर पर लोग इंडस्ट्री में कुछ हासिल करने के इरादे से आते हैं और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं. लेकिन इंडस्ट्री में सफल होने के लिए टैलेंट के साथ-साथ थोड़ी सी किस्मत भी जरूरी होती है.
नई दिल्ली. कई बार पैसे और पहचान होने के बावजूद, अगर किस्मत साथ नहीं देती तो सफलता पाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे ही एक एक्टर ने हजारों करोड़ की संपत्ति के मालिक होते हुए भी हीरो के रूप में एंट्री की. उन्होंने बैक टू बैक फिल्में कीं, लेकिन एक भी हिट नहीं हुई.

क्या आप जानना चाहते हैं कि वह हीरो कौन है? वह और कोई नहीं बल्कि सचिन जोशी हैं. इस हीरो को तेलुगु दर्शकों के लिए किसी परिचय की जरूरत नहीं है. 2002 में आई फिल्म ‘मौनमेलनॉय’ से सचिन जोशी ने इंडस्ट्री में एंट्री की. इसके बाद उन्होंने ‘निन्नु चूडाकुंडा नेनुंडलेनु’, ‘ओरे पंडु’ जैसी फिल्में कीं, लेकिन सभी फिल्में फ्लॉप रहीं. ‘ओरे पंडु’ ने औसत प्रदर्शन किया. सच कहें तो सचिन को ‘ओरे पंडु’ फिल्म से ही थोड़ी पहचान मिली.

इसके बाद उन्होंने 9 साल तक तेलुगु में कोई फिल्म नहीं की. इस बीच उन्होंने हिंदी में तीन फिल्में कीं. फिर ‘आशिकी 2’ के तेलुगु रीमेक ‘नी जता गा नेनुंडाली’ से वापसी की, लेकिन यह भी फ्लॉप रही.

इसके बाद उन्होंने सपोर्टिंग आर्टिस्ट के रूप में दो-तीन फिल्में कीं, लेकिन सचिन हीरो के रूप में सफल नहीं हो पाए. उन्होंने तमन्ना के साथ ‘नेक्स्ट एंटी’ फिल्म को प्रोड्यूस भी किया. सचिन ने सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग में भी अच्छा नाम कमाया.

सचिन पहले से ही बहुत अमीर थे. सचिन जोशी के पास वाइकिंग ग्रुप कंपनी के साथ-साथ कई प्राइवेट कंपनियां भी हैं. उनकी संपत्ति हजारों करोड़ में बताई जाती है. हीरो के रूप में भले ही वह सफल नहीं हो पाए, लेकिन एक सफल बिजनेसमैन के रूप में उन्होंने अपनी पहचान बनाई. क्या आप जानते हैं कि इस हीरो की पत्नी भी तेलुगु की क्रेजी हीरोइन हैं?

क्या आप जानना चाहते हैं कि वह हीरोइन कौन हैं? उनका नाम उर्वशी शर्मा है. 2008 में आई फिल्म ‘थ्री’ में उन्होंने हीरोइन के रूप में काम किया. चंद्र शेखर द्वारा निर्देशित यह फिल्म ज्यादा नहीं चली. इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उर्वशी ने तेलुगु में कोई और फिल्म नहीं की.

अब तक उर्वशी शर्मा ने 6 फिल्मों में काम किया है, जिनमें से 5 बॉलीवुड फिल्में हैं. बॉबी देओल और अक्षय खन्ना के साथ ‘नकाब’ फिल्म से उन्होंने इंडस्ट्री में एंट्री की. उन्होंने ‘बाबर’, ‘खट्टा मीठा’, ‘आक्रोश’, ‘चक्रधर’ जैसी फिल्मों में काम किया. शादी के बाद उर्वशी ने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली. इनके एक बेटा और एक बेटी हैं.