{“_id”:”68bf809a893096189a01baa1″,”slug”:”farrukhabad-nisha-had-left-house-in-yellow-salwar-suit-white-colour-seen-in-cctv-reached-hospital-in-t-shirt-2025-09-09″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: पीले सलवार सूट में घर से निकली थी निशा, CCTV में दिखा सफेद रंग…नेकर-टीशर्ट में पहुंची अस्पताल, पढ़ें मामला”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Farrukhabad News: पिता बलराम ने बताया कि निशा जो शर्ट पहने थी, वह दीपक की है। दीपक को शर्ट यह पहने देखा था। उन्होंने आरोप लगाया कि दीपक पुत्री को परेशान करता था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है।
मृतका की फाइल फोटो और सीसीटीवी फुटेज – फोटो : amar ujala
विस्तार
फर्रुखाबाद जिले में महिला को जला देने के मामले में पति ने नया खुलासा किया है। उनका कहना है कि पत्नी घर से पीला सलवार सूट पहनकर दवा लेने की बात कहकर स्कूटी से निकली थी। मगर जब उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया तो वह नेकर व टीशर्ट पहने थी। पति की बातों से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं मृतका के पिता दीपक पर ही हत्या का आरोप लगा रहे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक घटना को संदिग्ध मान रहे हैं।
Trending Videos
जहानगंज थाना क्षेत्र के गांव झिझुकी निवासी शिक्षक बलराम सिंह की पुत्री निशा सिंह (33) को छह सितंबर को झुलसी अवस्था में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सैफई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने शोहदे व उसके साथियों पर पुत्री को पेट्रोल डालकर जला डालने का आरोप लगाया था। वहीं महिला के पति अमित चौहान निवासी जल्लापुर कोतवाली मोहम्मदाबाद की बातों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।