यूं तो हरियाणवी इंडस्ट्री में एक से एक गाने सुनने को मिलते हैं. ऐसा ही एक गाना है अलबेले तांगे वाला. ये गाना कुछ समय पहले आया था. ये एक हिट सॉन्ग है जिसे यूट्यूब पर 365 मिलियन यूजर्स देख चुके हैं. लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस गाने में डबल मीनिंग की भरमार है. इसके बावजूद ये गाना रील्स से लेकर कई शादी-ब्याह में बजता है. हालांकि इसके बोल दो-अर्थी हैं. इस गाने को राहुल बालियान ने गाया और लिखा है.
Source link