वाराणसी जिले के रामनगर क्षेत्र में मारपीट में घायल चंदन चौहान (26) की मंगलवार की सुबह ट्रॉमा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। मारपीट की घटना बीते शुक्रवार को कुंआ पर सामान रखने को लेकर पड़ोसियों के बीच हुई थी।
युवक की मौत की खबर मिलते ही सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष व बच्चे थाने पहुंच कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए। लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले में हीलाहवाली कर रही है। मौके पर मौजूद पुलिस लोगों को समझाने का प्रयास करती रही।
इसे भी पढ़ें, UP News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है पूरा मामला
ये हुई थी घटना
नगर के गोलाघाट वार्ड में बीते शुक्रवार को दो पड़ोसियों में सामान रखने को लेकर विवाद हो गया। गालीगलौज से शुरू हुआ विवाद इतना बड़ गया कि मारपीट में बदल गया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि विपक्षी द्वारा बैट, डंडे से मारपीट कर चंदन को गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। बचाव करने पहुंची मां व पत्नी को भी पीटा गया। आरोप है कि मुकदमा दर्ज कराने के बाद से ही पुलिस मामले में हीलाहवाली कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन सहित मोहल्ले के लोगों का थाने में धरना जारी है।