01:11 PM, 09-Sep-2025
थोड़ी देर में गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री के साथ बैठक के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू गगल हवाई अड्डा पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डेढ़ बजे के करीब गगल एयरपोर्ट पर लैंड होंगे।
12:33 PM, 09-Sep-2025
बारिश से 5,000 करोड़ का नुकसान पीएम से मांगेंगे विशेष पैकेज : सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को भारी बारिश से 5,000 करोड़ का नुकसान हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विशेष राहत पैकेज की मांग की जाएगी, ताकि आपदा प्रभावितों को समय पर राहत दी जा सके। प्रधानमंत्री के हिमाचल दौरे से बहुत आशाएं हैं। मंगलवार को पीएम जब स्थिति का जायजा लेंगे, तो उन्हें वास्तविक स्थिति का पता लगेगा। प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू मंगलवार सुबह शिमला से धर्मशाला रवाना होंगे। सोमवार को शिमला में सुक्खू ने कहा कि हिमाचल में आपदा से कई लोग भूमिहीन हुए हैं, ऐसे लोगों को मकान बनाने के लिए एक बीघा जमीन देने के लिए फॉरेस्ट राइट एक्ट में छूट देने का आग्रह किया जाएगा। इन सब मांगों को लेकर राज्य सरकार ने एक मेमोरेंडम भी तैयार किया है। मैदानी राज्यों के नियम हिल स्टेट पर लागू नहीं होने चाहिए। मैदानी इलाकों में एक किमी सड़क बनाने को 75 हजार मिलते हैं। हिमाचल में 75 हजार में 10 मीटर सड़क भी नहीं बनती। इन नियमों को भी बदलने की मांग की जाएगी।
12:30 PM, 09-Sep-2025
सीएम सुक्खू बोले- प्रदेश वासियों की पीड़ा पीएम के सामने रखूंगा
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हिमाचल की धरती पर आपदा से हुई बर्बादी का जायज़ा लेने आ रहे हैं। उनका हिमाचल की इस पावन धरती पर हार्दिक स्वागत है।
प्रधानमंत्री देश के लिए अभिभावक के समान होते हैं। हमारी सुंदर धरती आज भयंकर पीड़ा से गुज़र रही है- घर उजड़ गए हैं, अपनों को खोने का…
— Sukhvinder Singh Sukhu (@SukhuSukhvinder) September 9, 2025
12:22 PM, 09-Sep-2025
हिमाचल प्रदेश में कई भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे जनजीवन और बुनियादी ढांचा बुरी तरह प्रभावित हुआ है, जबकि पंजाब मानसून की बारिश के कारण आई भारी बाढ़ से जूझ रहा है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने अन्य प्रमुख मंत्रियों और सांसदों के साथ 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव में पहले मतदाता के रूप में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। एनडीए के सीपी राधाकृष्णन संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं। मतगणना शाम को होनी है। यह चुनाव जगदीप धनखड़ द्वारा 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के 50 दिन बाद हो रहा है।
12:07 PM, 09-Sep-2025
मंगलवार को 15वें उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना वोट डालने के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में बाढ़ और भूस्खलन से उत्पन्न स्थिति का आकलन करने के लिए रवाना हुए। एक्स पर एक पोस्ट में, प्रधानमंत्री मोदी ने लिखा कि बाढ़ और भूस्खलन के बाद की स्थिति की समीक्षा करने के लिए हिमाचल प्रदेश और पंजाब के लिए रवाना हो रहा हूं। भारत सरकार इस दुखद घड़ी में प्रभावित लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।
Leaving for Himachal Pradesh and Punjab to review the situation in the wake of floods and landslides. The Government of India stands shoulder to shoulder with those affected in this tragic hour.
— Narendra Modi (@narendramodi) September 9, 2025
11:51 AM, 09-Sep-2025
PM Modi HP Visit Live : गगल एयरपोर्ट पहुंचे राज्यपाल और सीएम, थोड़ी देर में लैंड होंगे पीएम नरेंद्र मोदी
प्राकृतिक आपदा से जूझ रहे हिमाचल प्रदेश का दर्द बांटने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे हैं। आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण करने के साथ ही पीएम कांगड़ा में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से प्रदेश को केंद्र से राहत पैकेज मिलने की उम्मीद बंधी है। प्रधानमंत्री के दौरे पर पूरे हिमाचल की निगाहें हैं। वहीं, मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खू धर्मशाला पहुंच गए हैं। वह शिमला से गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे, यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ होने वाली बैठक के लिए चिन्हित स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में एनडीआरएफ की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।