सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) श्री बी.एन. सिंह ने जनपदवासियों से अपील की है कि 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 के मध्य वे अपना तथा अपने परिवार के सभी अर्ह सदस्यों के नाम त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली में सही ढंग से दर्ज होने की अनिवार्य रूप से जांच कर लें। उन्होंने बताया कि जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य वर्तमान में प्रगति पर है, जिसके तहत 23 दिसंबर 2025 को अनंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी दी कि अनंतिम मतदाता सूची के निरीक्षण के लिए जनपद के सभी मतदान केंद्रों, संबंधित बीएलओ, उप जिलाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय (तहसील परिसर) तथा खंड विकास अधिकारी कार्यालय (विकास खंड मुख्यालय) पर एक-एक प्रति उपलब्ध कराई गई है। निरीक्षण के दौरान नागरिकों की सहायता के लिए कार्मिक भी तैनात रहेंगे।
उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर से 30 दिसंबर 2025 तक जनसामान्य निःशुल्क मतदाता सूची का निरीक्षण कर सकते हैं। इस अवधि में यदि किसी नागरिक के नाम से संबंधित कोई त्रुटि पाई जाती है या नाम शामिल नहीं है, तो निर्धारित प्रपत्रों के माध्यम से दावा-आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है। मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने के लिए प्रपत्र-2, किसी प्रविष्टि में संशोधन हेतु प्रपत्र-3 तथा मतदाता सूची में शामिल नाम पर आपत्ति के लिए प्रपत्र-4 भरकर प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
इस अवधि में सभी बीएलओ अपने-अपने आवंटित मतदान केंद्रों पर मतदाता सूची के साथ उपस्थित रहेंगे और दावा-आपत्ति प्राप्त करेंगे। मतदान केंद्र के रूप में घोषित सभी भवन सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे। बीएलओ प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से सायं 3 बजे तक उपलब्ध रहेंगे। प्राप्त दावा-आपत्तियों की जांच भी निर्धारित अवधि में संबंधित बीएलओ द्वारा की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इस अवसर का लाभ उठाकर मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने में सहयोग करें, ताकि आगामी पंचायत चुनावों में किसी प्रकार की असुविधा न हो।
सोनभद्र, मतदाता सूची, पंचायत चुनाव, जिला निर्वाचन अधिकारी, दावा आपत्ति, बीएलओ
![]()











