नई दिल्ली. कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाई पाई. इसमें अनन्या पांडे भी नजर आई थीं. अब फिल्म के फ्लॉप होने की खबरों के बीच कार्तिक आर्यन को लेकर एक बड़ी बात सामने आई है. फिल्म की असफलता पर कार्तिक ने जो कदम उठाया है, उसकी हर तरफ चर्चा हो रही है. फिल्म को हुए नुकसान की भरपाई के लिए कार्तिक आर्यन ने खुद आगे बढ़कर अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा छोड़ दिया है.
कार्तिक आर्यन के फैसले की हो रही तारीफ
सूत्रों ने बताया कि कार्तिक के इस फैसले को बहुत ही मैच्योर और जिम्मेदारी भरा मान रहे हैं, खासकर आज के दौर में जब फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही है. अक्सर देखा जाता है कि फिल्म हिट होने पर तो स्टार्स क्रेडिट लेने में सबसे आगे रहते हैं, लेकिन जब फिल्म पिट जाती है, तो नुकसान की जिम्मेदारी उठाने के लिए बहुत कम लोग आगे आते हैं. कार्तिक ने खुद आर्थिक नुकसान सहने का जो फैसला लिया है, उसकी ट्रेड एक्सपर्ट्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि आज के समय में इंडस्ट्री को ऐसे ही नजरिए की जरूरत है.
कार्तिक आर्यन ने मेकर्स का दिया साथ
इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का कहना है कि जब फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए संघर्ष कर रही थी, तब भी कार्तिक पूरी मजबूती के साथ फिल्म और मेकर्स के साथ खड़े रहे. उनके इस कदम को सिर्फ एक लीडिंग मैन के तौर पर नहीं, बल्कि एक सच्चे साझीदार के तौर पर देखा जा रहा है. इससे यह बात भी साफ हो गई है कि बॉलीवुड में लंबे समय के रिश्ते सिर्फ हिट फिल्मों से नहीं, बल्कि इस बात से बनते हैं कि आप मुश्किल वक्त और नाकामियों को कैसे संभालते हैं.
शहजादा फिल्म के वक्त भी छोड़ दी थी फीस
दिलचस्प बात तो यह है कि कार्तिक आर्यन ने ऐसा पहली बार नहीं किया है. जब उनकी फिल्म शहजादा उम्मीद के मुताबिक नहीं चली थी, तब भी उन्होंने प्रोड्यूसर्स का बोझ कम करने के लिए अपनी फीस का एक बड़ा हिस्सा छोड़ दिया था. इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि आज की पीढ़ी के स्टार्स में इस तरह का बर्ताव बहुत कम देखने को मिलता है. यह दिखाता है कि कार्तिक अपनी फिल्मों की जिम्मेदारी लेना जानते हैं और यही खूबी लंबे समय में उनके करियर के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी.
करण जौहर-कार्तिक आर्यन के बीच अनबन?
दूसरी तरफ, कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच अनबन की खबरों को भी पूरी तरह सिरे से खारिज कर दिया गया है. ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि करण की टैलेंट एजेंसी DCAA और कार्तिक के रास्ते अलग हो गए हैं, लेकिन इन बातों को बेबुनियाद बताया गया है. धर्मा प्रोडक्शंस के करीबी सूत्रों का कहना है कि दोनों इन अफवाहों को हंस रहे हैं. हकीकत तो यह है कि कार्तिक इस समय फिल्म नागजिला की शूटिंग कर रहे हैं, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस ही को-प्रोड्यूस कर रहा है. इससे साफ है कि करण और कार्तिक के प्रोफेशनल रिश्ते बिल्कुल ठीक हैं.













