Last Updated:
कभी अपने को-स्टार के साथ अफेयर की चर्चाओं ने सुर्खियां बटोरीं तो कभी एक गंभीर रिश्ता टूटने की खबरों ने फैंस को चौंका दिया. एक वक्त ऐसा भी आया जब इस हसीना ने शादी के मंडप तक पहुंचने से पहले ही बड़ा फैसला लिया और निजी रिश्ते के बजाय अपने करियर को चुना. समाज और परिवार की अपेक्षाओं के बीच खड़ी इस हसीना ने बार-बार साबित किया कि उनके लिए आत्मसम्मान और प्रोफेशनल पहचान सबसे ऊपर है. शायद यही वजह है कि उनकी प्रेम कहानियां आज भी लोगों की दिलचस्पी का विषय बनी हुई हैं.
नई दिल्ली. दो दशकों से ज्यादा समय से साउथ सिनेमा पर राज कर रही यह हसीना सिर्फ अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रही है. कम उम्र में मॉडलिंग से करियर की शुरुआत करने वाली इस हसीना ने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में देकर खुद को इंडस्ट्री की सबसे भरोसेमंद स्टार बना लिया. लेकिन जितनी ऊंचाइयों पर उनका करियर पहुंचा, उतने ही उतार-चढ़ाव उनकी लव लाइफ में भी देखने को मिले.

साउथ सिनेमा की मशहूर और सबसे मेहनती एक्ट्रेस में शुमार तृषा कृष्णन ने दो दशकों से भी लंबे करियर में खुद को एक स्टाइल आइकन और शानदार कलाकार साबित किया है. तमिल और तेलुगु फिल्मों में ‘गिल्ली’, ‘पोन्नियिन सेलवन’, ’96’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से अपनी छाप छोड़ने वाली तृषा कृष्णन आज साउथ की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में हैं. लेकिन उनकी शोहरत सिर्फ फिल्मी कामयाबी तक सीमित नहीं रही. उनका निजी जीवन, खासकर प्रेम संबंध, हमेशा से मीडिया और फैंस की चर्चा का केंद्र बने रहे हैं. आइए एक नजर डालते हैं तृषा के करियर और उन प्रेम प्रसंगों पर, जिन्होंने उनकी जिंदगी के कई मोड़ बदले. फोटो साभार-@trishakrishnan/Instagram

तृषा कृष्णन और सुपरस्टार थलपति विजय की जोड़ी को पहली बार 2004 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गिल्ली’ में देखा गया. फिल्म की कामयाबी के बाद दोनों की केमिस्ट्री को जबरदस्त प्यार मिला और उन्होंने ‘आथी’, ‘थिरुपाची’, ‘कुरुवी’ जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया. हालांकि, 2008 की ‘कुरुवी’ के बाद यह जोड़ी अचानक 15 सालों तक एक साथ नजर नहीं आई. इसकी वजह के तौर पर उन दोनों के बीच प्यार के चर्चे मीडिया में खूब उड़े.
Add News18 as
Preferred Source on Google

अफवाह थी कि विजय के परिवार ने इन चर्चाओं को लेकर उन्हें तृषा के साथ काम न करने की सलाह दी. लेकिन 15 साल बाद, 2023 में दोनों ने फिर से फिल्म ‘लियो’ में साथ काम करके फैंस को हैरान कर दिया. इसके बाद जून 2024 में विजय के जन्मदिन पर तृषा ने उनके साथ एक मिरर सेल्फी शेयर करके एक बार फिर चर्चा बटोरी, जिससे उनकी दोस्ती की अटकलों को नया आधार मिला. फोटो साभार-@trishakrishnan/Instagram

तृषा का नाम हैदराबाद के स्टार राणा दग्गुबाती के साथ भी जोड़ा गया. कुछ सालों तक दोनों के बीच चलने वाले इस रिश्ते को लेकर फैंस को लगने लगा था कि शादी नजदीक है. मीडिया में उनकी मूवी डेट्स, सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए पोस्ट और पब्लिक अपीयरेंस इसकी गवाही देते थे, हालांकि कभी औपचारिक पुष्टि नहीं हुई.

आखिरकार, राणा ने करण जौहर के शो ‘कॉफी विथ करण’ पर इस रिश्ते को स्वीकार किया. राणा ने कहा, ‘तृषा मेरी एक दशक से दोस्त रही हैं. हमने लंबे समय तक दोस्ती की और डेट भी किया लेकिन मुझे लगता है कि चीजें काम नहीं आईं.’ इस तरह दोनों के बीच अच्छे दोस्त बनने के साथ ही इस रोमांस पर विराम लग गया. फोटो साभार-@trishakrishnan/Instagram

राणा दग्गुबाती से अलग होने के बाद 2015 में तृषा ने चेन्नई के बिजनेसमैन वरुण मनियन के साथ सगाई की. यह खबर फैंस के लिए बड़ी खुशी की थी. लेकिन कुछ ही महीनों बाद, ट्रिशा ने यह सगाई अचानक तोड़ दी, जिससे सब हैरान रह गए. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण के पिता को इस शादी पर एतराज था क्योंकि वह अपने परिवार में समान पृष्ठभूमि वाली बहू चाहते थे. फोटो साभार-@trishakrishnan/Instagram

हालांकि, 2016 में अपनी फिल्म ‘कोडी’ के प्रमोशन के दौरान तृषा ने एक इंटरव्यू में असली वजह बताई. उन्होंने कहा, ‘इसीलिए मेरी शादी रुक गई. जिस व्यक्ति से मुझे शादी करनी थी, उसने मुझसे एक्टिंग छोड़ने को कहा और मैंने फिल्मों को चुनते हुए अपनी सगाई पर ही विराम लगा दिया.’ फोटो साभार-@trishakrishnan/Instagram

हाल ही में, तृषा एक बार फिर सुर्खियों में तब आईं जब कमल हासन की आगामी फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हुआ. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित इस फिल्म के ट्रेलर में कमल हासन और तृषा के बीच कुछ इंटीमेट सीन्स ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी. दरअसल, कमल हासन की उम्र 70 साल और तृषा की उम्र 40 साल है, यानी दोनों में करीब 30 साल का उम्र का फासला है. इस उम्र के अंतर को लेकर एक तरफ जहां कुछ लोगों ने आपत्ति जताई. वहीं, कईयों ने इसे सिनेमाई अभिव्यक्ति का हिस्सा बताया और दोनों एक्टर्स के अभिनय की तारीफ की. फाइल फोटो.
![]()












