नई दिल्ली. अगर बॉलीवुड के सबसे सेन्शुअस और जादुई गानों की बात हो, तो फिल्म अशोका (2001) का गाना रात का नशा आज भी टॉप पर आता है. इस गाने में करीना कपूर ने अपनी स्क्रीन प्रेजेंस से ऐसी आग लगाई थी कि लोग देखते रह गए. उनका वह नो-मेकअप’ लुक, आंखों में गहरा काजल और पत्थरों व पानी के बीच उनकी वह बेमिसाल अदाकारी-सब कुछ एकदम परफेक्ट था. इस गाने को केएस चित्रा ने अपनी सुरीली और मदहोश कर देने वाली आवाज दी थी. संगीत की कमान अनु मलिक के हाथों में थी और उन्होंने इसे एक ऐसी धुन दी जो सीधे रूह को छूती है. गाने के बोल गुलजार साहब ने लिखे थे, जिन्होंने ‘रात के नशे’ और ‘धुएं’ के जरिए प्यार की उस मदहोशी को बड़ी खूबसूरती से बयां किया था. यह सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि एक वाइब है. सालों बाद भी जब यह गाना बजता है, तो करीना का वह आइकॉनिक डांस और गाने की वो मिस्टीरियस धुन पुरानी यादों में ले जाती है.
![]()













