Pratap Khachariyawas On Dhirendra Shastri: कांग्रेस नेता और राजस्थान पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि धीरेंद्र शास्त्री जी (बागेश्वर धाम वाले ) बीजेपी के एजेंट है और बीजेपी के लिए प्रचार करते हैं. उन्होंने कहा कि इस से हमे कोई तकलीफ़ नहीं है लेकिन उनको देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले क्षत्रियों का अपमान करने का अधिकार किसने दिया है?
उन्होंने हमला बोलते हुए कहा, ”बाबा बागेश्वर राजपूतों के लिए कह रहे हैं कि ऐसे-ऐसे हुआ, क्षत्रियों ने ऐसा कर दिया. गुरु वशिष्ठ को गुरु मानते थे भगवान राम. परशुराम ने भगवान के वर्चस्व को माना. आपकी जिस तरीके की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं वो उचित नहीं हैं. आप कह रहे हैं कि सारे हिंदुओं एक हो जाओ. क्या आप इस तरह से आप लोगों को एक करेंगे?”
कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री जी (बागेश्वर धाम वाले ) भाजपा के एजेंट है व भाजपा का प्रचार करते है इस से हमे कोई तकलीफ़ नहीं है लेकिन उनको देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले क्षत्रियों का अपमान करने का अधिकार किसने दिया है ? pic.twitter.com/umtpUw7tJa
— Pratap Khachariyawas (@PSKhachariyawas) December 5, 2024
प्रताप सिंह खाचरियावास का धीरेंद्र शास्त्री पर हमला
कांग्रेस नेता कहा, ”आप का जो घमंड है, आप ना तो भगवान राम के अवतार हैं और ना ही कोई अवतार पुरूष हैं. आपकी जो भाषा है, वो बीजेपी के प्रचार का है. आपसे पहले बीजेपी के प्रचार करने निकली थीं साध्वी उमा भारती. कई और साधू निकले थे. आप भी बीजेपी के रास्ते पर चलकर इतने घमंड में जिस भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं, ये ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है.”
धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों पर भी सवाल
खाचरियावास ने धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कारों पर भी सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा, ”आपके पास ऐसा कौन सा चमत्कार है? क्या आप सूरज को उगने से रोक सकते हैं? क्या आप ब्लड जो हम ग्रुप के आधार पर चढ़ाते हुए उसका सिस्टम बदल देंगे? ऐसा करवा दो कि हिंदू का ब्लड हिंदू में ही चलेगा. ब्राह्मण का ब्लड ब्राह्मण में ही चढ़ेगा, क्षत्रिय का ब्लड क्षत्रिय में ही चढ़ेगा. हिंदू अपना ब्लड हिंदू को चढ़ाएगा और मुसलमान अपना ब्लड मुसलमान को चढ़ाएगा. झूठे किस्से सुनाकर लोगों को बदनाम कर रहे हैं.”
आप बीजेपी का प्रचार कर रहे- खाचरियावास
उन्होंने आगे कहा, ”श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि क्षत्रिय वो है, जो भगवान की तरह व्यवहार करे. जो जाति और धर्म से ऊपर उठकर भगवान की तरह व्यवहार करे वो क्षत्रिय है. आप इस तरह से क्षत्रियों को अपमान कर रहे हैं. वो हमेशा दलित, शोषित, पीड़ित को बचाने के लिए अपनी जान दे देता है. ब्राह्मणों का क्षत्रिय बहुत ही सम्मान करते हैं. आप बीजेपी का प्रचार कर रहे हैं. आपको ना देश से मतलब है और ना ही धर्म से है.
आपने भगवान राम और कृष्ण का कद छोटा किया- खाचरियावास
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाते हुए कहा, ”आपने तो भगवान राम और कृष्ण का कद छोटा किया है. आप अचानक एक जाति के लिए बोलने लगे और एक ऐसा किस्सा सुनाने लगे. आप अपने आपको सुधारिए, इतना घमंड मत कीजिए. ये जो लोग आपके पीछे-पीछे चल रहे हैं, उनसे मैं कहना चाहता हूं कि वो अपने मां-बाप की सेवा करें. सबसे बड़ा धर्म आपके घर में है. गरीबों और दुखी लोगों की सेवा करें. धर्म और जाति के आधार पर आप लोगों को झगड़े के रास्ते पर ले जा रहे हैं. सिर्फ बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहे हैं. महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी, भूखमरी और सच्चाई से लोगों का ध्यान हटा रहे हैं.”
ये भी पढ़ें: राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिलने की जगी उम्मीद, मुख्य सचिव ने केंद्र सरकार को लिखा पत्र