इंदौर: फिल्म इंडस्ट्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ ने सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को दस्तक दे दी. फिल्म के रिलीज के पहले ही दिन देश और दुनियाभर के सिनेमाघरों में पुष्पा-2 के पुष्पा राज का जलवा दिखा. इंदौर में भी पुष्पा 2 का खुमार दिख रहा है. लोग इस फिल्म को वाइल्ड फायर बता रहे हैं. फिल्म देखकर आए दर्शकों ने तो इसे ब्लॉक बस्टर बता दिया.
दूसरा पार्ट भी खूब कमाएगा
राजेंद्र अपने दोस्तों के साथ फिल्म देखने आए थे. उन्होंने बताया, फिल्म का पहला पार्ट भी मजेदार था और उम्मीद के मुताबिक दूसरा पार्ट भी मज़ेदार है. पहले पार्ट की तरह दूसरा पार्ट भी कमाई करेगा. नवीन भाई बोले, इस फिल्म ने क्लाइमेक्स को लेकर भी सवाल छोड़ा है कि जिसकी वजह से फिर से इस फिल्म से लोग जुड़ेंगे. कपिल राजपूत ने कहा, इस फिल्म की स्टोरी और डायरेक्शन दोनों कमाल हैं. पुष्पराज की फैमिली भी इसमें आई, जिससे फिल्म सुपरहिट है. मैंने पहला भाग भी देखा है, इसलिए कह सकता हूं कि दूसरा भाग उससे भी ज्यादा मजेदार है. फिल्म के डायलॉग भी ध्यान खींच रहे हैं.
तीसरे पार्ट का इंतजार
शिवांक बताते हैं कि बॉलीवुड में इस तरह की फिल्म बनना नामुमकिन है. इससे पहले भी हिंदी सिनेमा में ताबड़तोड़ कमाई की और अब भी करेगी. अपने दोस्तों के साथ इस फिल्म को देखने आया. इसके एक्शन और सीन सभी कमाल के हैं. साउथ का कॉन्टेंट रीयल होता है जो लोगों से जोड़ता है. सुरेश सिलावट कहते हैं कि 8 दिन पहले ही फिल्म की टिकट बुक कर दी, जिसके बाद आज परिवार के साथ देखने आया. इस फिल्म में नेगेटिव कुछ नहीं. 3 घंटे की फिल्म कही भी बोर नहीं करेगी. मैंने भी देखी, बहुत मजा आया और अगले भाग का इंतजार है.
सिनेमाघर प्रबंधन भी खुश
केजल हानोतियां कहती हैं कि ये फिल्म एक्शन से भरपूर है , स्टोरी को कंटिन्यू रखा गया है जिसकी वजह से देखने का एक्साइटमेंट कंटिन्यू रहा. रश्मिका मंदाना की एक्टिंग भी अच्छी है नए गाने हैं. सपना संगीता के मैनेजर धर्मेंद्र सिंह कहते हैं कि टिकट बुकिंग अब भी जारी है. पहला दिन पहला शो मजेदार रहा, हाल ही में थियेटर का रिनोवेशन हुआ, जिसके बाद बड़े बजट की यह पहली फिल्म है.
FIRST PUBLISHED : December 5, 2024, 22:21 IST