दुद्धी/सोनभद्र। कोतवाली क्षेत्र के रजखड़ बंधी पर बने गढ्ढे के कारण एक बाइक अनियंत्रित होकर बंधी में गिर गई। और सर में चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में बाइक सवार पानी मे गिर गया। जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार 25 वर्षीय विशाल पटेल पुत्र प्रकाश पटेल निवासी ओदारी छत्तीसगढ़ बाइक से जा रहे थे कि बाइक बंधी वाले रास्ते पर गढ्ढे के कारण बाइक अनियंत्रित होकर बंधी में कूद गई। और सर में चोट लगने के कारण बेहोशी की हालत में बाइक सवार पानी मे गिर गया।जिससे बाइक सवार युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक का बीडर में ससुराल है। मृतक का एक डेढ़ वर्षीय लड़का भी है जिसके सिर से पिता का साया उठ गया। वही सूचना पर मंगलवार की भोर लगभग 3 बजे परिजन पहुँचे। वही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम उपरांत मृतक के शव को अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। कोतवाल मनोज सिंह ने सेलफोन पर बताया की बाइक से गिरने के कारण सर के बाएं तरफ चोट लगने कारण बेहोशी की हालत में रजखड़ बंधी में पानी मे गिर गया। जिससे उसकी मौत होने की संभावना जताई जा रही है।