- December 31, 2024, 21:57 IST
- entertainment NEWS18HINDI
अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने 2024 के सफर को कैद किया. सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा, “मेरा 2024, 20 सेकंड में खत्म हो गया! हैप्पी न्यू ईयर 2025.” वीडियो में कपूर के साल के अहम पलों की दिल को छू लेने वाली झलक दिखाई दी, जिसमें उन्होंने व्यक्तिगत और पेशेवर दोनों तरह की उपलब्धियों को शामिल किया. वीडियो में फिल्म की शूटिंग से लेकर दोस्तों और परिवार के साथ जश्न मनाने तक की झलक दिखी. पूरे साल की घटना को उन्होंने 20 सेकंड में समाहित कर दिया.