Last Updated:
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए अटैक मामले में जेह की नैनी के बाद पुलिस ने उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बयान दर्ज कर लिए हैं. करीना ने उस रात का घटना का पल-पल की जानकारी पुलिस को दी….और पढ़ें
हाइलाइट्स
- करीना ने पुलिस को बताया घटनाक्रम.
- सैफ ने अकेले ही हमलावर का किया सामना.
- घटना के वक्त घर में मौजूद थी नैनी भी.
नई दिल्ली. मुंबई पुलिस और क्राइम ब्रांच के बड़े-बड़े अधिकारी बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के हमलावर को खोज रही है. सिर्फ एक चोर 28 टीमों को पिछले 52 घंटों से गच्चा दे रहा है. अब तक इस मामले में 40-50 लोगों को पूछताछ की जा चुकी है. पुलिस ने सबसे पहले इस केस में उस रात घर में मौजूद नैनी के बयान दर्ज किए. अब करीना कपूर ने अपना बयान दर्ज कराया है. करीना ने बांद्रा पुलिस को बताया कि उस रात का मंजर कैसा था.
करीना कपूर ने अपने स्टेटमेंट में पुलिस बताया कि आंधी रात को जब ये सब हुआ तो सैफ ने अकेले ही उस हमलावर का सामना किया. उन्होंने घर की सभी महिलाओं को बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर भेज दिया था. जब मैं 12वी मंजिल से नीचे 11वी मंजिल पर आई तो देखा कि आरोपी अभी गुस्से में था और सैफ पर लगातार हमला कर रहा था.
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
January 18, 2025, 11:07 IST