राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना
– फोटो : amar ujala
विस्तार
उन्नाव जिले निर्धन परिवारों की महिलाओं के समूह गठित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के लिए मिले 3.85 करोड़ रुपये खर्च करने में मनमानी की गई। ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण, प्रशिक्षण और प्रशिक्षण सामग्री खरीद के नाम पर घपले के आरोप हैं। सीडीओ ने चार सदस्यीय टीम गठित जांच शुरू कराई है।
शुरुआती जांच में गड़बड़ी सामने आ रही है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना (एनआरएलएम) में वित्तीय वर्ष 2023-24 में अभियान चलाकर जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों से जोड़ने, नए समूह गठित करने व महिलाओं को उनकी रुचि और योग्यता के आधार पर प्रशिक्षण देने की योजना थी।