{“_id”:”679e5eb22daf8f4e4b02abc6″,”slug”:”police-reached-home-after-posting-about-consuming-rat-poison-on-instagram-2025-02-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”UP: प्रेमिका से हुआ झगड़ा…इंस्टाग्राम पर कर दी ऐसी पोस्ट, पुलिस मुख्यालय से आया फोन; परिवार भी रह गया दंग”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जांच में जुटी पुलिस – फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विस्तार
आगरा में छत्ता थाना क्षेत्र के एक युवक ने प्रेमिका से झगड़ा होने के बाद इंस्टाग्राम पर चूहा मार दवा खाकर जान देने की पोस्ट डाल दी। सोशल मीडिया सेल को लखनऊ मुख्यालय से इसकी सूचना मिली। फोन की लोकेशन के आधार पर पुलिस युवक को ढूंढते हुए उसके घर पहुंच गई। उसे समझाया और परिवार के साथ खुशी से रहने की सलाह दी। इस पर युवक के परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
Trending Videos
डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि कमिश्नरेट में सोशल मीडिया सेल 24 घंटे सोशल मीडिया प्लेटफार्म, फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स आदि पर होने वाली पोस्ट पर नजर रखती है। शुक्रवार रात दो बजे लखनऊ मुख्यालय से चूहा मार दवा खाकर जान देने की पोस्ट के बारे में सूचना मिली थी।
इस पर मीडिया सेल के प्रभारी निरीक्षक प्रभात कुमार दीक्षित ने रात को ड्यूटी पर तैनात सिपाही अभिषेक कुमार से पोस्ट डालने वाले इंस्टाग्राम की लोकेशन के बारे में पता करने के निर्देश दिए। उसकी थाना छत्ता क्षेत्र के कंबल गली में लोकेशन दिखी।
छत्ता पुलिस मौके पर पहुंची। युवक के घर का दरवाजा खटखटाया। परिजनों को जानकरी दी। पूछताछ में युवक ने अपना नाम फैजान बताया। बताया कि उसका प्रेमिका से झगड़ा हो गया था। इसलिए चूहा मारने की दवा खाकर जान देने की पोस्ट डाली थी। पुलिस ने उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया।
कमिश्नरेट में बनी है सोशल मीडिया सेल
पुलिस की टीम सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर अभद्र टिप्पणी करने, कानून व्यवस्था खराब करने के साथ अन्य गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखती है। गलत पोस्ट करने पर मेटा का लखनऊ पुलिस मुख्यालय को अलर्ट मिलता है। वहां से संबंधित जिले की सोशल मीडिया सेल को सूचना दी जाती है। लोकेशन के आधार पर थाना पुलिस मौके पर जाकर कार्रवाई करती है।