- February 16, 2025, 01:29 IST
- entertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने शनिवार 16 जनवरी को बेटी मेहर और डैडी अंगद बेदी का एक वीडियो शेयर किया. नेहा ने वीडियो के जरिए न केवल एक छोटी सी प्रेम कहानी सुनाई बल्कि उस खूबसूरत हिस्से की भी झलक दिखाई, जिसमें अंगद अपनी बेटी का दर्द बांटते नजर आए. सोशल मीडिया पर एक्टिव नेहा धूपिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन के लिए खूबसूरत और भाव से भरे शब्दों का इस्तेमाल किया. छोटी सी प्रेम कहानी सुनाते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, यह कहानी अलग है. ऐसे समय में जब हम प्यार और ग्रीन फ्लैग की बात करते हैं, यहां आपके सामने एक छोटी सी प्रेम कहानी है. नेहा ने बताया कि अंगद ने अपनी बेटी के दर्द को कम करने के लिए क्या किया. उन्होंने लिखा, मेहर अपने कान छिदवाना चाहती थी, उसे लग रहा था कि इससे उसे थोड़ा दर्द होगा. हालांकि, डैडी (अंगद) उसे इस दर्द में आज या कभी भी नहीं देख सकते थे. डैडी ने पहले अपने कान छिदवाए ताकि वह दर्द से पहले गुजरें और उन्हें देखकर बेटी खुद को और मजबूत महसूस करे.