{“_id”:”67b372eb2ae449bea30ec439″,”slug”:”up-budget-session-of-assembly-from-tomorrow-cm-said-to-give-positive-answer-on-milkypur-and-mahakumbh-this-2025-02-17″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”यूपी: विधानसभा का बजट सत्र कल से, सीएम ने कहा मिल्कीपुर और महाकुंभ पर दें सकारात्मक जवाब; विपक्ष से की ये अपील”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सर्वदलीय बैठक में सीएम योगी व अन्य। – फोटो : अमर उजाला।
विस्तार
विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना की अध्यक्षता में सोमवार को सर्वदलीय बैठक में नेता सदन व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष से सदन चलाने में सहयोग करने की अपील की। सभी दलीय नेताओं को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि जनहित के मुद्दों को सदन में रखें एवं स्वस्थ चर्चा करके प्रदेश में विकास को और गति प्रदान करने में भागीदार बने। विधानसभा अध्यक्ष ने भी सभी नेताओं से सदन के सुचारू संचालन के लिए सहयोग मांगा।
Trending Videos
विधान भवन में हुई बैठक में सीएम ने कहा कि सदन में स्वस्थ चर्चा होनी चाहिए। इससे प्रदेश के विकास के साथ ही जनता की समस्याओं का समाधान भी होता है। जनता के हित से जुड़े हर मुद्दों पर सदन में सुचारू रूप से चर्चा करना सभी जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सदन के संचालन में किसी प्रकार की बाधाएं न आने देने की भी अपील की।
मुख्यमंत्री ने सत्र के सुचारु संचालन में सत्ता पक्ष का पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि पक्ष एवं विपक्ष के सहयोग से ही सदन को सुचारु रूप से चलाया जा सकता है। सभी दलों ने सदन की कार्यवाही के निर्बाध संचालन में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा, सुभासपा विधायक बेदी राम, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी से विनोद सरोज, अपना दल (सोनेलाल) के राम निवास वर्मा, राष्ट्रीय लोकदल के प्रदीप कुमार सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी, निषाद पार्टी के रमेश सिंह भी मौजूद रहे।