{“_id”:”67b377806faf15467e01017d”,”slug”:”taj-mahotsav-will-be-inaugurated-in-agra-2025-02-17″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Taj Mahotsav: शिल्पग्राम में दिखेगी लघु भारत की झलक, 350 से ज्यादा शिल्पी जुटेंगे; आज होंगे ये कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शिल्पग्राम में ताज महोत्सव को लेकर चल रहीं तैयारी। – फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विस्तार
आगरा में शिल्प, कला और संस्कृति का मेला ताज महोत्सव मंगलवार शाम को शुरू हो जाएगा। 18 से 27 फरवरी की जगह इस बार यह महोत्सव दो मार्च तक आयोजित किया जाएगा। देशभर के 350 से ज्यादा शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करने के लिए आ रहे हैं। इन 13 दिनों में शिल्पग्राम लघु भारत की झलक दिखाएगा, जहां देशभर के राज्यों की संस्कृति, शिल्प और कला नजर आएगी।
Trending Videos
ताज महोत्सव का उद्घाटन मंगलवार शाम को 5:30 बजे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी रानी मौर्य और होमगार्ड मंत्री धर्मवीर प्रजापति शिल्पग्राम में दीप जलाकर करेंगे।
उद्घाटन के बाद महाकुंभ पर आधारित नृत्यांजलि को डॉ. सुरभि शुक्ला की टीम प्रस्तुत करेगी, वहीं बृज वंदना और फूलों की होली मुरारी लाल ग्रुप की ओर से होगी। आयोजन सचिव शक्ति सिंह ने बताया कि शिल्पग्राम में दो मार्च तक आयोजन होंगे, वहीं सदर बाजार, सूरसदन, आई लव आगरा सेल्फी पॉइंट और अटल उद्यान में 18 से 27 फरवरी तक कार्यक्रम किए जाएंगे। ताज नेचर वॉक में 28 फरवरी से 2 मार्च तक और यमुना की आरती 18 से 27 फरवरी तक होगी।
सूरजकुंड से पहुंचने लगे शिल्पी
सूरजकुंड में मेला समाप्त होने के बाद सोमवार शाम से शिल्पियों का आगरा आना शुरू हो गया। वह स्टॉल आवंटन के लिए यूपी टूरिज्म के ताज रोड स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां उन्हें ताज महोत्सव में शिल्पग्राम जाने के लिए कहा गया। इस बार उत्तर प्रदेश पर्यटन कार्यालय का कोई अनुभवी कर्मचारी महोत्सव में मौजूद नहीं है।
क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी से लेकर पर्यटन अधिकारी तक पहली बार इस महोत्सव का हिस्सा होंगे। महाकुंभ में अधिकांश कर्मचारियों की ड्यूटी लगी होने के कारण महोत्सव में इस बार कई व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। महोत्सव की एक दिन पहले होने वाली मीडिया ब्रीफिंग भी पहली बार नहीं हुई।