सोनभद्र। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रितेश कुमार तिवारी उपस्थित थे। बैठक में इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के सचिव डॉ एच० पी० सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय से उप मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ तपन एवं डॉ अंकिता, मातृ एवं शिशु विंग हेरिटेज चिकित्सालय के प्रतिनिधि, नगर पालिका सोनभद्र से श्री संत कुमार सोनी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ सुमन कुमार, प्राइवेट चिकित्सालयों के नोडल अधिकारी डॉ किर्ती आजाद बिंद, समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र /प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी, डी० पी० एम०, श्री रिपुंजय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी सरकारी चिकित्सालयों के बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण प्रकिया की समीक्षा की गयी। तथा प्राइवेट चिकित्सालयों के बायोमेडिकल वेस्ट की निस्तारण से सम्बन्धित लॉग बुक न होने पर सी० पी० सी० पॉवर इन्डिया प्राइवेट लि० के प्रतिनिधि को चेतावनी जारी किया गया तथा रूट चार्ट बनाकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया। सभी चिकित्सालयों पर कॅलर कोडेड बैग पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा नियमानुसार बायोमेडीकल वेस्ट का पृथकीकरण करते हुए निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। उपस्थित डी०पी०एम० को निर्देशित किया गया कि बायोमेडीकल वेस्ट उत्सर्जन करने वाले नये चिकित्सालयों को चिन्हित करें तथा प्रस्ताव बनाकर शासन से पत्राचाार करें। उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी श्री रितेश कुमार तिवारी द्वारा संगम मेडी सर्व प्रा० लि० के प्रतिनिधि को निर्देशित किया गया कि मेडिकल कॉलेज एवं जिला चिकित्सालय जहाँ मरीजों की संख्या ज्यादा है,वहाँ से प्रतिदिन बायोमेडिकल वेस्ट का उठान एवं निस्तारण कराया जाये।