बीना/सोनभद्र। नो हेलमेट नो पेट्रोल डीएम के आदेशों की खुलेआम धज्जिया उड़ाई जा रही है। एक ओर जहां सरकार सख्त नियम निकलकर दुर्घटनाओं में कमी लाना चाहती है। वहीं पेट्रोल पम्प के मालिकों द्वारा भी हेलमेट को नजर अंदाज कर बाइकों मे पेट्रोल भरा जा रहा है। क़ानून में बताया गया है कि पेट्रोल कंपनियों द्वारा नियम तोड़ने पर सीसीटीवी जाँच कर अधिकारियों पर कार्यवाही किया जायेगा। जो दो पहिया वाहन में बीना हेलमेट के पेट्रोल भरवाने हेतु दबाव डालेगा उसपर सीधे मुकदमा दर्ज किया जायेगा। मोटर अधिनियम के तहत हेलमेट न पहनना दण्डनीय अपराध है। लोगों ने अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए नियम तोड़ने वाले पेट्रोल पम्पो पर कार्यवाही की मांग किया है।