Mahashivratri 2025 Date: देवों के महादेव की पूजा-अर्चना के लिए महाशिवरात्रि का दिन बहुत ही शुभ माना जाता है. भगवान शिव से जुड़े कई व्रत-त्योहार पूरे साल पड़ते हैं, जिसमें महाशिवरात्रि सबसे अधिक महत्वपूर्ण है. यह शिव से जुड़े बड़े उत्सवों में भी एक है, जिसमें श्रद्धालु पूरे मनोभाव से महादेव और पार्वती की अराधना करते हैं. आइए जानते हैं साल 2025 में कब है महाशिवरात्रि और पूजा के लिए कौन से मुहूर्त रहेंगे शुभ.
महाशिवरात्रि की सही डेट क्या है (Maha shivratri 2025 Exact Date)
पंचांग के मुताबिक महाशिवरात्रि का पर्व फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाली चतुर्दशी तिथि को मनाया जात है. लेकिन डेट को लेकर लोगों के बीच असमंजस की स्थिति रहती है. इसका कारण यह है कि अंग्रेजी केलैंडर के अनुसार हर साल महाशिवरात्रि की तारीख बदल जाती है. इस साल भी तिथि को लेकर यही स्थिति बनी हुई है. कुछ लोग महाशिवरात्रि की तिथि 26 फरवरी तो कुछ 27 फरवरी मान रहे हैं.
ज्योतिषाचार्य पंडित सुरेश श्रीमाली बताते हैं कि, फाल्गुन चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 26 फरवरी को सुबह 11:08 पर होगी और 27 फरवरी को सुबह 08:54 तक रहेगी. ऐसे में बुधवार 26 फरवरी को ही महाशिवरात्रि का व्रत रखना और पूजन करना मान्य होगा. 26 फरवरी को आप रात के समय भी शिव पूजन कर सकते हैं.
महाशिवरात्रि पर पूजा का मुहूर्त (Maha shivratri 2025 Puja Muhurat)
महाशिवरात्रि पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त पूरे दिन से लेकर रातभर रहता है. लेकिन रात्रि पहर की पूजा खास मानी जाती है. चार प्रहर में की गई पूजा से धन, यश, प्रतिष्ठा व समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही इस दिन ब्रह्म मुहूर्त में पूजा करने से भी विशेष फल प्राप्त होता है.
ब्रह्म मुहूर्त में पूजा का मुहूर्त | 26 फरवरी सुबह 05:17 से 06:05 तक रहेगा. |
पहले प्रहर की पूजा का समय | 26 फरवरी शाम 06:29 से रात 09:34 तक है. |
दूसरे प्रहर की पूजा का समय | 26 फरवरी रात 09:34 से मध्यरात्रि 12 :39 तक रहेगा. |
तीसरे प्रहर की पूजा का समय | 26 फरवरी की रात 12 :39 से 03:45 तक है. |
चौथे प्रहर की पूजा का समय | 27 फरवरी सुबह 03:45 से 06: 50 तक है. |
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर भोलेनाथ के कौन से मंत्र दिलाएंगे जॉब में तरक्की
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.